करमा फैशन के मालिक को मिला धमकी भरा पत्र, लिखा- बात नहीं करोगे तो होगा नुकसान

 जालंधर में फैशन डिजाइनिंग की मशहूर दुकान करमा फैशन के मालिक को धमकी भरा पत्र मिला है। शनिवार को जब दुकान खोली गई तब एक पत्र मिला। इसमें एके-47 का एक कारतूस भी मिला। इस पत्र को दुकान के सुरक्षाकर्मी ने देखा।

खोलते ही उसके होश उड़ गए। पत्र में करमा फैशन के मालिक को सीधे तौर पर धमकी दी गई थी। इसमें साफ लिखा था कि यह कारतूस तुम्हें बतौर गिफ्ट भेजा है। अगर आप हमसे बात नहीं करोगे तो इसी कारतूस से आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इस बात की पुष्टि दुकान के मालिक राघव ने भी की है। पत्र व कारतूस को थाना नंबर चार की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

राघव का कहना है कि पत्र के अंत में जीबी व एलबी लिखा है। हालांकि जहां पर पत्र मिला है, वहां तक सीसीटीवी की पहुंच नहीं है। यह ही कारण है कि इस पत्र को फेंकने वाले सीसीटीवी में कैद नहीं हो सके हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना चार व सीआईए स्टाफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को जांचा।

करमा फैशन के मालिक राघव का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। उन्हें पिछले काफी समय से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। मुझे लगा कि कहीं कोई साइबर ठग फोन कर रहा है। मैंने इन्हें गंभीरता से नहीं लिया। मुझे जिस नंबर से फोन आता, मैं उसे ब्लॉक कर देता था। मगर अब पत्र मिलने से पूरा परिवार डरा हुआ है। उन्होंने पुलिस से कहा है कि इस धमकी को गंभारता से लिया जाए और उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए।


Comments

Popular posts from this blog

एटा (उ०प्र०): कोठी वाले बाबा के आश्रम पर दशहरा पर्व - शस्त्र पूजन एवं क्षत्रिय सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न

नगर पालिका परिषद एटा के भ्रष्टाचार की पोल खुली - पहली बरसात में ही ध्वस्त होगई नवनिर्मित नाले की दीवारें

इटावा के डीएम ने परमीशन नही दी तो हाथरस में कराया गया भोले बाबा का सत्संग