एटा (उ. प्र.) : थाना सकीट पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार

_____________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान प्रधान संपादक अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ एटा। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25.05.2024 को थाना सकीट पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त सन्तोष सिंह पुत्र रामनरेश निवासी डूँगरपुर थाना सकीट जिला एटा को चोरी की गयी मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सकीट पर मुअसं- 75/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411 भादवि पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *अभियुक्त का नाम पता-* 1.सन्तोष सिंह पुत्र रामनरेश निवासी डूँगरपुर थाना सकीट जिला एटा। *गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल का विवरणः-* 1.उ0नि0 रामऔतार यादव,2.उ0नि0 आदिल सैफी,3.का0 818 रामेश्वर,4.का0 631 जनमेजय सिंह।