कानपुर में हैवानियत.. उधार के पैसे वापस ना दे पाने पर छात्र को नंगा कर पीटा प्राइवेट पार्ट में ईट बांधने के बाद लगा दी आग
कानपुर में एक छात्र के साथ हैवानियत के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने जो रुपये उधार लिए थे, उन्हें वापस नहीं कर पाया था. इटावा का रहने वाला छात्र कानपुर में रहकर कोचिंग कर रहा था.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र को इतना पीटने और टॉर्चर करने के बाद उसे वेल्डिंग मशीन से जलाने की कोशिश भी की गई. कानपुर में छात्र के साथ इस तालिबानी क्रूरता के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें दिखाई दे रहा है कि छात्र को घूसों से पीटा गया और उसके साथ गाली गलौज की गई. सीने पर चढ़कर लातें मारी गईं, इस बीच छात्र हाथ जोड़कर रोते हुए कह रहा है कि भैया पैसा दे देंगे, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.
इसके बाद पीड़ित को वेल्डिंग वाली बॉयलर मशीन से चेहरा जलाने की भी कोशिश की गई. उसके साथ सबसे खौफनाक अंदाज ये कि छात्र को नंगा किया गया और उसको धमकाते हुए पेनिस में ईंट बंधवाई गई. ये वीडियो 2-3 दिन पुराना है. मारपीट करने वाले दबंगों में से ही किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
Comments
Post a Comment