मुझे जीवन में पहली बार मतदान करने का सौभाग्य मिला है जिसकी मुझे भारी खुशी है :- कुमारी रितिका
विशन पाल सिंह चौहान प्रधान संपादक अलार्म इण्डिया न्यूज
_______________________________________
एटा। कासगंज रोड स्थित जूनियर हाई स्कूल ग्राम कसैटी मतदान केंद्र पर मंगलवार को अपराह्न 1:00 बजे के लगभग एटा के प्रमुख उद्योगपति अजय चतुर्वेदी अपनी पत्नी एवं बेटियों के साथ लोकसभा चुनाव हेतु मतदान करने जा पहुंचे। इस दौरान उनकी बेटियों ने अपने जीवन में पहली बार मतदान करने के संबंध में खुशी जाहिर की है।
श्री चतुर्वेदी की पुत्रिया कुमारी रितिका,व रिसिका चतुर्वेदी ने अपनी जिंदगी में पहली बार मतदान किए जाने के संबंध में अलार्म इंडिया न्यूज द्वारा जानकारी करने पर बताया की मुझे पहली बार मतदान करके भारी खुशी का एहसास हो रहा है। साथ ही साथ कुमारी रितिका ने यह भी बताया कि यह मतदान उन्होंने देश के चौमुखी विकास एवं राष्ट्र सुरक्षा तथा आम लोगों की खुशहाली के उद्देश्य से राष्ट्रवाद तथा लोकतंत्र की मजबूती के लिए किया है।
Comments
Post a Comment