एटा (उ. प्र.) : दुष्कर्म की घटना का वांछित आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रशान्त सिंह चौहान
एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी के नेतृत्व वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 197/24 धारा 450/323/504/506/328/384/376 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त हर्ष जादौन पुत्र भोजराज जादौन निवासी मारहरा रोड कोल्ड स्टोरेज के पीछे थाना कोतवाली देहात एटा को आज दिनांक 09.05.24 को समय करीव 05.50 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता हर्ष जादौन पुत्र भोजराज जादौन निवासी मारहरा रोड कोल्ड स्टोरेज के पीछे थाना कोतवाली देहात एटा ।
अभियुक्त हर्ष जादौन का आपराधिक इतिहास -
1.मु0अ0सं0 123/21 धारा 307/323/504/498 ए,506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट महिला थाना जनपद फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 136/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 120 बी, 392,411 भादवि थाना पिलुआ जनपद एटा
3..मु0अ0सं0 201/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पिलुआ जनपद एटा
4.मु0अ0सं0 197/24 धारा 450/323/504/506/328/384/376 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
Comments
Post a Comment