अति जरूरी खबर:- आज से बदल रहे हैं मोबाइल पोर्ट और एनपीएस समेत पांच नियम; पहले से हो जाएं सतर्क

___________________________________ *अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ *एक जुलाई से सिम बदलने के बाद मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए अब सात दिन इंतजार करना होगा। दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल फोन नंबर के जरिये होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया है* _____________________________ दिल्ली। क्रेडिट कार्ड बिलिंग, मोबाइल पोर्ट और एनपीएस समेत पांच प्रमुख नियम एक जुलाई यानी सोमवार से बदल रहे हैं। दूरसंचार कंपनियां इसी महीने से मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट चलाना भी महंगा कर देंगी। इन बदलावों से सीधा आम आदमी की जेब पर असर पड़ने वाला है। एक जुलाई से सिम बदलने के बाद मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए अब सात दिन इंतजार करना होगा। दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल फोन नंबर के जरिये होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। पहले मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता था। अगर सिम बदलने की तारीख से सात दिन की समाप्ति से पहले विशिष्ट पोर्टिंग कोड (यूपीसी) के लिए अनुरोध किया गया है, तो इसे आवंटित नहीं किया जाएगा। *क्रेडिट कार्ड...