Posts

Showing posts from June, 2024

अति जरूरी खबर:- आज से बदल रहे हैं मोबाइल पोर्ट और एनपीएस समेत पांच नियम; पहले से हो जाएं सतर्क

Image
___________________________________ *अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ *एक जुलाई से सिम बदलने के बाद मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए अब सात दिन इंतजार करना होगा। दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल फोन नंबर के जरिये होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया है* _____________________________ दिल्ली। क्रेडिट कार्ड बिलिंग, मोबाइल पोर्ट और एनपीएस समेत पांच प्रमुख नियम एक जुलाई यानी सोमवार से बदल रहे हैं। दूरसंचार कंपनियां इसी महीने से मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट चलाना भी महंगा कर देंगी। इन बदलावों से सीधा आम आदमी की जेब पर असर पड़ने वाला है।   एक जुलाई से सिम बदलने के बाद मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए अब सात दिन इंतजार करना होगा। दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल फोन नंबर के जरिये होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। पहले मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता था। अगर सिम बदलने की तारीख से सात दिन की समाप्ति से पहले विशिष्ट पोर्टिंग कोड (यूपीसी) के लिए अनुरोध किया गया है, तो इसे आवंटित नहीं किया जाएगा। *क्रेडिट कार्ड...

थाना रिजोर, स्वाट तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में विद्युत लाइन चोरी करने वाले 02 शातिर अंतर्जनपदीय चोर, चोरी की गयी विद्युत तार, घटना में प्रयुक्त पिकअप, एक कढ़ाई आदि सहित गिरफ्तार

Image
___________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान प्रधान संपादक अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ एटा। घटना का विवरण - दिनांक 27.06.2022 को वादी जितेन्द्र कुमार अवर अभियंन्ता 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र इशारा द्वारा थाना रिजोर पर इस आशय की तहरीर दी गई कि दिनांक 27.06.2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर जब लाइन मैन स्टाफ द्वारा पैट्रोलिंग करायी गयी तो लाइनमैन संजीव कुमार द्वारा दूरभाष से बताया गया कि ग्राम नगला खोकर पर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा बम्बा के पास से 33 के0वी0 लाइन के तार काट लियें गये है। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रिजोर पर मुअसं- 59/24 धारा 279/411 भादवि0 पंजीकृत किया गया। *घटना का अनावरण तथा गिरफ्तारी-* दिनांक 30.06.2024 को थाना रिजोर पुलिस, जनपदीय स्वाट तथा सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर ग्राम वाहिद बीबीपुर के पास बन्द स्कूल से 02 शातिर अभियुक्तों को समय करीब 01.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी विद्युत तार, चोरी में प्रयुक्त पिकअप, एक कढाई, लकड़ी (अधजली व ...

यूपी के नए चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह बनाए गये, दुर्गा शंकर मिश्रा हुए रिटायर

Image
  ____________________________________ *उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनोज कुमार सिंह को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है* ____________________________________ *अलार्म इण्डिया न्यूज* _____________________________________ लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सिंह, दुर्गा शंकर मिश्रा का स्थान लेंगे, जो उसी कैडर के 1984 बैच से हैं। सिंह अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (Infrastructure & Industrial Development Commissioner) के पद पर भी बने रहेंगे। यह साधारण नियुक्ति नहीं है। क्योंकि पिछले चीफ सेक्रेटरी को केंद्र सरकार ने भेजा था। दुर्गा शंकर मिश्रा, जो उस समय केंद्र में सचिव, आवास और शहरी विकास के पद पर तैनात थे, को उनके रिटायरमेंट से सिर्फ दो दिन पहले 29 दिसंबर, 2021 को उनके गृह राज्य यूपी में भेज दिया गया और उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया। रिटायरमेंट के करीब मुख्य सचिव के रूप में मिश्रा की नियुक्ति कई लोगों के लिए एक बड़ा आश्चर्य थी क्योंकि इसे देश में अपनी तरह का पहला मामला माना गया था। इसकी जो मुख्य राजनीतिक ...

नाबालिगों को कल से नहीं मिलेगी पेट्रोल, 18 साल से कम के युवाओं को पेट्रोल पम्प से पेट्रोल देने पर रोक

Image
____________________________________ *अलार्म इण्डिया न्यूज* ___________________________________ लखनऊ। प्रदेश में 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को दोपहिया व चार पहिया वाहन चलाने से रोक लगाने के लिए और सख्ती की जाएगी। बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए अब एक जुलाई से पेट्रोल पंप पर नाबालिग को डीजल या पेट्रोल नहीं देने के निर्देश हैं। पेट्रोल पंप से ही इसकी निगरानी रहेगी और नोटिस भी चस्पा होगा। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डा. शुचिता चतुर्वेदी ने माध्यमिक और बेसिक शिक्षा निदेशक, पुलिस महानिदेशक, खाद्य रसद विभाग के आयुक्त, परिवहन आयुक्त व अपर पुलिस महानिरीक्षक को दिशा निर्देश जारी किया है। 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं के यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई गई है। आयोग ने इसे लेकर सभी विभागों के साथ छह जून को बैठक की थी। उस बैठक में यातायात, पुलिस, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विचार-विमर्श के बाद यातायात सुरक्षा को लेकर अभियान चलाने के लिए सहमति बनी। नाबालिग को स्कूटी, दोपहिया व चार पहिया वाहन च...

T20 वर्ल्ड कप जीतने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को दी बधाई

Image
नई दिल्ली । T20 वर्ल्ड कप जीतने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहां है कि आपने सिर्फ वर्ल्ड कप ही नहीं जीता है देश के 140 करोड़ देशवासियों का दिल जीता है।  प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश में आगे कहां है कि वर्ल्ड कप जीतने की खुशी देश के हर शहर, गांव, और गालियों तक लोगों में खुशी के जश्न का हिस्सा बनी हुई है। उन्होंने टीम इंडिया को इस भव्य जीत पर समस्त देशवासियों की ओर से कोटि कोटि बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी है।  प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि टीम इंडिया ने यह वर्ल्ड कप जीत कर देशवासियों का दिल जीता है।

एसएसपी ने अपने अधीनस्थों व पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत, शान्ति व कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पैदल गस्त किया

Image
_____________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज* _____________________________________ एटा। एसएसपी एटा द्वारा अपने अधीनस्थों तथा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत, शान्ति व कानून-व्यवस्था बनाये रखने एवं आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पैदल गश्त कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*

एसएसपी ने पुलिस वल के साथ थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत, शान्ति व कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पैदल गस्त की

Image
_____________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज* _____________________________________ एटा। एसएसपी एटा द्वारा अपने अधीनस्थों तथा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत, शान्ति व कानून-व्यवस्था बनाये रखने एवं आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पैदल गश्त कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

नगर पालिका परिषद एटा के भ्रष्टाचार की पोल खुली - पहली बरसात में ही ध्वस्त होगई नवनिर्मित नाले की दीवारें

Image
  ____________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ एटा। नगर पालिका परिषद द्वारा लाखों रुपए खर्च करके घंटाघर से लेकर अलीगंज रोड मोड़ तक नव निर्मित नाले का निर्माण कराया जा रहा है। कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही हो रही भारी बर्षात ने नगर पालिका परिषद एटा के विकाश कार्यों एवं नव निर्माण की पोल खोलकर रख दी है। शहर में जल निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले की दीवार पहली बरसात में टूट कर स्वयं नाले में वह चुकी है। यह नाला घंटाघर से अलीगंज मोड तक बनाया जा रहा है, जिसमें घटिया निर्माण सामग्री के साथ पीला ईट का उपयोग किया गया है। ज्ञात हुआ है कि इस निर्माण में ठेकेदार को जे.ई नगर पालिका द्वारा एक नोटिस पीला ईंट लगवाने के संबंध में पहले ही दिया जा चुका था। इसके बावजूद भी घटिया सामग्री से निर्मित कराये जा रहे नवनिर्मित नाले की किसी प्रकार से जांच पड़ताल नहीं कराई गई। और सरकारी धन राशि का ठेकेदार तथा नगर पालिका परिषद एटा के संबंधित अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर घटिया सामग्री से कराये गये निर्माण में भारी गोलमाल करक...

*"जागृति से ही बनेगी शक्ति "* आपरेशन जागृति 2.O के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चलाया गया ऑपरेशन जागृति अभियान, गोष्ठी आयोजित कर आमजन को किया गया जागरूक

Image
  _____________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज* ___________________________________ एटा। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा महोदया श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं के जागरूकता व स्वावलंबन एवं उनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने हेतु चलाए जा रहे "ऑपरेशन जागृति 2.0" अभियान के तहत आज दिनांक 30.06.2024 को थाना कोतवाली नगर के मौ0 मारहरा दरवाजा व श्यामविहार कालोनी, थाना कोतवाली देहात के ग्राम मजगुजिया व ग्राम जिरसमी, थाना बागवाला के ग्राम सरजनपुर व ग्राम नंगला देशी, थाना मारहरा ग्राम मुउद्दीनपुर व ग्राम मुहारा मोहकमपुर, थाना मिरहची ग्राम सिंधावली व ग्राम घिर्रामई, थाना पिलुआ ग्राम भुपालपुर व ग्राम बरगमा, थाना सकीट ग्राम मौ0 खरा कस्बा सकीट व ग्राम मुबारिक पुर निवरूआ, थाना मलावन ग्राम आसपुर व ग्राम कुवेरपुर नगरिया, थाना रिजोर ग्राम टीकमपुर व ग्राम मनसुखपुर, थाना जलेसर ग्राम नबीपुर व ग्राम नंगला सुखदेव, थाना अवागढ ग्राम गदेशरा व ग्राम नंगला गलुआ, थाना निधौली कला ग्राम मितरौल व ग्राम सहबाजपुर, थाना सकर...

एन. यू. जे. (आई) उ. प्र. एटा का प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न - विशनपाल सिंह चौहान को "देव ऋषि नारद पत्रकार सम्मान प्रशस्ति अवार्ड" से किया गया सम्मानित

Image
____________________________________ *दुजेंद्र शर्मा राजू आर्य आदि ने फीता काटकर किया उद्घाटन*  ___________________________________ *विशनपाल सिंह चौहान प्रधान संपादक अलार्म इण्डिया न्यूज* __________________________________ एटा। एन. यू. जे. (आई) एटा उत्तर प्रदेश के बैनर तले काली मंदिर गुरु सेवा आश्रम इमादपुर अलीगंज एटा में राजेश कुमार पत्रकार वैध जी कि स्वर्गीय माताजी श्रीमती शारदा देवी की पुण्यतिथि पर श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत हरिद्वार, कपिल आदि स्थानों, के प्रमुख साधु समाज अखाड़े के संत महंत एवं महात्माओं की गरमामई उपस्थित में विशाल प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन धूमधाम के साथ आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पधारे पत्रकार गणों ने बढ़ चढ़कर अपनी अपनी हिस्सेदारी का निर्वहन किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन. यू. जे. (आई) के प्रदेश उपाध्यक्ष दुजेंद्र शर्मा, तथा सनातन रक्षक समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं कट्टर हिंदू वादी किसान भाजपाई वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य तथा तथा विनय कुमार सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया, वरिष्ठ पत्रकार विश...

एटा (उ. प्र.) : अलीगंज में एन. यू. जे. (आई) का विशाल प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन कल 28 जून को - पत्रकार साथियों से समय पर पहुंचने की अपील की गई

Image
____________________________________ रविन्द्र शर्मा - अलार्म इण्डिया न्यूज ____________________________________ एटा। विशाल प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन एन. यू. जे. (आई) एटा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में "काली मंदिर गुरु सेवा आश्रम" इमादपुर पोस्ट बिल्सड तहसील अलीगंज एटा में कल 28 जून शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे से शुभारंभ होने जा रहा है। इस प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन का विषय आज के दौर में पत्रकारिता का भविष्य और लोकतंत्र की मर्यादा पर देश के मनीषी पत्रकारों द्वारा विचारों का आदान-प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय चौधरी अवधपाल सिंह यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा कट्टर हिंदूवादी किसान एवं भाजपा नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य, वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर रविन यादव, वरिष्ठ पत्रकार विशनपाल सिंह चौहान,होंगे।  प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन आयोजन समिति के कार्यक्रम अध्यक्ष अलीगंज के पत्रकार राजेश कुमार शाक्य वैध जी एवं संयोजक रविंद्र शर्मा (रवि) ने बाहरी जनपदों के पत्रकार साथियों को प्रमुखता से आमंत्रित कर कार्यक्रम को भव्य बनाए जाने की तैयारियां पूर्ण कर ली है। उन्ह...

धरती से खत्म हो सकते हैं इंसान! दुनियाभर में बढ़ती गर्मी बनेगी एक बड़ी बीमारी की वजह, वैज्ञानिक ने बताया खतरा

Image
____________________________________ *अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ एक मॉलीक्यूलर माइक्रोबायोलॉजिस्ट ने इंसानों के लिए एक ऐसे खतरे की भविष्यवाणी की है जो धरती से समूची मानव जाति का अस्तित्व को मिटा सकता है। वैज्ञानिक ने कहा है कि धरती पर आखिरी इंसान केवल फिल्मों और टीवी सीरीज की बात नहीं है। ये असल में भी हो सकता है। *फंगस बन सकता है मानव जाति के लिए खतरा* *वैज्ञानिक ने दी मानव जाति के खात्मे की चेतावनी* *फंगस ला सकता है इंसानों को खत्म करने वाली बीमारी* *धरती पर बढ़ता तापमान फंगस में म्यूटेशन पैदा कर सकता है* वाशिंगटन। एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट ने ऐसी आपदा की चेतावनी दी है जो मानव जाति का अस्तित्व धरती से खत्म कर सकती है। आणविक माइक्रोबायोलॉजी, इम्यूनोलॉजी और संक्रामक रोगों के प्रोफेसर आर्टुरो कैसाडेवाल के अनुसार, धरती पर आखिरी इंसान कोई कल्पना भर नहीं है, बल्कि यह असल में हो सकता है। उन्होंने बताया कि फफूंद एक महामारी ला सकता है और यह मानव जाति को मिटा सकता है। अमेरिका के बाल्टीमोर में जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में काम करने वाले 67 वर्षीय ...

थप्पड़ कांड: किसान ने तहसीलदार को मारा थप्पड़ किसान के थप्पड़ से जमीन पर गिरे तहसीलदार

Image
____________________________________ अलार्म इण्डिया न्यूज ___________________________________ फिरोजाबाद। यूपी में एक बार फिर थप्पड़ कांड का मामला सामने आया है। फिरोजाबाद जिले के जसराना के गांव नगला तुर्सी में शनिवार को जमीन विवाद सुलझाने गए तहसीलदार और राजस्व टीम के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। तहसीलदार दोनों पक्षों से बातचीत कर ही रहे थे कि एक किसान ने उन्हें थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा दिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तहसीलदार को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना जसराना के गांव नगला तुर्सी में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी। विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ शनिवार को गांव में पहुंचे थे। तहसीलदार ने दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया और उनसे बातचीत शुरू की। इस दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र एवं वीरेश्वर मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे। तहसीलदार और राजस्व टीम ने विवाद करने से रोका तो दोनों युवकों ने तहसीलदार ...

ग्रामीण इलाकों में श्रीमद् भागवत कथाओं के आयोजन सनातन धर्म की आवाज बनकर हिंदू धर्म को मजबूती की प्रदान करते हैं :- चौधरी अवधपाल सिंह यादव

Image
___________________________________ कथा भागवत के आयोजन सनातन धर्म की ध्वजा पताका फहराने में अति महत्वपूर्ण है :- राजू आर्य ___________________________________ विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज ____________________________________ अलीगंज/ एटा। विगत दिवस तहसील अलीगंज के गांव इमादपुर निवासी राजेश कुमार वैध जी ने अपनी स्वर्गीय माताजी श्रीमती शारदा देवी की पुण्यतिथि पर पूर्व की भांति इस बर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन धूमधाम के साथ कराया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर गांव की बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा गंगा जी से घड़ा भरकर लाए गए जल से परिपूर्ण कलश यात्रा बैंड बाजा के साथ निकाली गई। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए माननीय चौधरी अवध पाल सिंह यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने सबसे पहले कार्यक्रम के अन्य अथिति गणों के साथ गीता काट कर धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ कराया तत्पश्चात कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथि गणों का साल, माला पहनाकर भगवान श्री राम का फोटो भेंट करते हुए सम्मान कराया गया। धार्मिक अनुष...

सालों पहले कैसे खाक में मिला दिया गया देश का पहला प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय? आज फिर से हुआ ......

Image
__________________________________ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नालंदा विश्वविद्यालय की भव्य इमारत का उद्घाटन करने वाले हैं ____________________________________ *अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ *दिल्ली। - Nalanda University: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नालंदा विश्वविद्यालय की भव्य इमारत का उद्घाटन करने वाले हैं*, इसके साथ ही देश का यह पहला प्राचीन विश्वविद्यालय एक नया इतिहास रचने जा रहा है। अब सालों पहले खाक में मिला दी गई नालंदा विश्वविद्यालय की भव्य इमारत 800 सालों बाद फिर से बोल उठेगी। भारत के पहले और दुनिया के दूसरे सबसे प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास बहुत ज्यादा दिलचस्प है। इसने सैकड़ों सालों में जो शोहरत की बुलंदियों को छुआ है, इसी तरह से यह खुद को राख होते हुए भी देखा है। मोहम्मद बख्तियार खिलजी ने साल 1199 में नालंदा विश्वविद्यालय को न सिर्फ ध्वस्त कर दिया था, बल्कि उसमें आग भी लगवा दी गई थी। इसकी लाइब्रेरी में रखी लाखों किताबें महीनों तक जलती रही, अब सालों बाद किताबों का भंडार और शिक्षा का अंतरराष्ट्रीय केंद्र खो देने का दर्द भूल कर नालंदा ...

02 शातिर साइबर ठग चढे एटा पुलिस के हत्थे, व्यापारियो के साथ ट्रान्सपोर्टर बन फर्जी बिल्टी भेजकर करते थे फ्राड, अलग अलग खातों में डलवाते थे रुपये, 02 मोबाइल फोन बरामद

Image
____________________________________ विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज                                                                               _____________________________________ एटा। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 19.06.24 को मु0अ0सं0- 04/2024 धारा- 420 भादवि व 66 आईटी एक्ट में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों को समय करीब 07.05 बजे अलीगंज एटा रोड पर जी.टी. रोड फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अ...

एटा (उ. प्र.) : अलीगंज के इमादपुर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं पत्रकार सम्मेलन कल

Image
____________________________________ रवि कुमार शर्मा "रवि" अलार्म इण्डिया न्यूज अलीगंज ____________________________________ एटा। अलीगंज - कायमगंज रोड से गड़िया जगन्नाथ जाने वाले मार्ग पर स्थित गांव इमादपुर में राजेश कुमार वैद्य जी द्वारा अपनी माता जी स्व0 श्रीमती शारदा देवी की पुण्यतिथि पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ दिनांक 19. 6. 2024 को सुबह 11:00 बजे से करा रहे हैं। तत्पश्चात भागवत कथा के समापन उपरांत 28 .6.2024 को सुबह 11:00 बजे से प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उक्त दोनों कार्यक्रमों का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी अवधपाल सिंह यादव द्वारा किया जाएगा। भागवत कथा में हरिद्वार से पधार रहे परम पूज्य संत स्वामी सुतीक्षण जी महाराज उदासीन आश्रम, एवं श्री महन्त स्वामी रविदास जी महाराज गरीब दास आश्रम हरिद्वार प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि की भूमिका अदा करेंगे।  वहीं विशन पाल सिंह चौहान वरिष्ठ पत्रकार "प्रधान संपादक" अलार्म इण्डिया न्यूज एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू, तथा कट्टर हिंदू वादी किसान नेता र...

एटा पुलिस ने भ्रमणशील रहकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज को सकुशल कराया गया सम्पन्न

Image
मस्जिदों में मौलवियों/नमाजियों से मिलकर ईद की दी गयी मुबारकबाद ____________________________________ विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज ___________________________________ एटा। आज दिनांक 17.06.2024 को जिलाधिकारी एटा श्री प्रेम रंजन व एसएसपी एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में व समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियों द्वारा ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई।  आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमणशील रहकर वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद की *139 मस्जिदों तथा 26 ईदगाहों (कुल 165 स्थानों)* में ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

डॉ.अंजना सिंह सेंगर फ्रांस के प्रतिष्ठित 'अंतरराष्ट्रीय भारत गौरव अवॉर्ड-2024' से अलंकृत

Image
___________________________________ सम्मानित होकर लखनऊ लौटीं डॉ.अंजना सिंह सेंगर ने पत्रकार वार्ता में साझा किए अनुभव ___________________________________ प्रतापगढ़ निवासी साहित्यकार डॉ.अंजना ने फ्रांस में सम्मानित होकर बढ़ाया उत्तर प्रदेश का गौरव __________________________________ विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज ___________________________________ लखनऊ। सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.अंजना सिंह सेंगर को साहित्य, शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए फ्रांस के प्रतिष्ठित 'अंतरराष्ट्रीय भारत गौरव अवॉर्ड-2024' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें फ्रांस सीनेट पेरिस के लक्जमबर्ग पैलेस में हुए भव्य सम्मान समारोह में 5 जून को दिया गया। इसमें मुख्य अतिथि फ्रांस सीनेट के उप सभापति डोमिनिक थेफिल, सीनेट सदस्य फ्रेडरिक बुवाल, फ्रांस में भारत के काउंसलेट जनरल प्रवीण कुमार मिश्रा, मेहंदीपुर बालाजी दरबार के महंत डॉ.नरेश पुरी गोस्वामी महाराज थे। उक्त जानकारी डॉ.अंजना सिंह सेंगर ने रविवार को यूपी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। सम्मा...

PICS: मां से मिलने एम्स पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिरियाट्रिक वार्ड में 30 मिनट की मुलाकात

Image
____________________________________ अलार्म इण्डिया न्यूज ____________________________________ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचे। एम्स में उन्होंने छठवीं मंजिल के जिरियाट्रिक वार्ड (वृद्धावस्था वार्ड) में भर्ती अपनी माता सावित्री देवी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। एम्स पहुंचने पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह सहित चिकित्सक, फैकल्टी सदस्य और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। योगी ने पहले एम्स निदेशक से अपनी मां का हालचाल पूछा और उनके स्वास्थ्य व उपचार संबंधी जानकारी ली।  इसके बाद वह जिरियाट्रिक वार्ड में मां के पास पहुंचे। वार्ड में उन्होंने करीब 30 मिनट अपनी मां के साथ व्यतीत किए। मालूम हो कि बीते कुछ समय से एम्स में योगी आदित्यनाथ की माता का उपचार चल रहा है। इसके लिए उन्हें चिकित्सकीय परामर्श पर समय-समय पर अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए आना पड़ता है। बता दें कि सीएम योगी की मां को जीरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसी महीने वह दूसरी बार भर्ती हुई हैं। एम्स प्रशासन के अनुसार सावित्री देवी वृद्धावस्था की दिक्कतों के चलते भर्...

शराफत अली उर्फ काले एवं सुमंत यादव फांटे भैया आदि ने बदायूं से नवनिर्वाचित युवा सांसद आदित्य यादव भैया जी के जन्मदिनपर सैफई में सम्मानित कर बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया

Image
  ____________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज* ___________________________________ सैफई। सपा के दिग्गज नेता कहे जाने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के युवा पुत्र नवनिर्वाचित युवा सांसद बदायूं आदित्य यादव भैया जी के जन्मदिन की पावन बेला पर एटा से पार्टी के बड़े नेता शराफत अली उर्फ काले अपने तमाम साथियों के साथ सैफई जा पहुंचे, जहां पर उन्होंने सबसे पहले अपने सम्मानित नेता शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया।  तत्पश्चात शराफत अली उर्फ काले,सुमंत यादव फांटे भैया,व अन्य लोगों ने युवा सांसद आदित्य यादव को उनके जन्मदिन पर बुके भेंट करते हुए मिष्ठान खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया तथा जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके सफल जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

लोकसभा चुनाव में नेताओं के प्रचंड घमंड व निजी स्वार्थ ने तोड़ा जीत का गुरूर

Image
____________________________________ *कार्यकर्ताओं से बेरुखी और छुट भैइये नेताओं की अनदेखी बनी हार का कारण* ___________________________________ *घर के भइ्ईया मठा को तरसे मदन मारगये जारी - असली वजह वना रूखापन होगई हार करारी* ____________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज* __________________________________ चुनाव चुनाव प्रक्रिया के समापन उपरांत केंद्र में मोदी सरकार सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से संपन्न होने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा भी भली भांति हो गया है और सरकारी कार्य रफ्तार की ओर अग्रसर है। लेकिन अभी भी हार की मार से पीड़ित संबंधित प्रत्याशियों के घाव पूरी तरह से भर नहीं पाए हैं। तथा उनकी जख्मों पर अभी और कुछ दिनों तक मरहम पट्टी होना बहुत जरूरी है। निकट भविष्य में फिलहाल चुनाव की जीत हार का मंथन होता रहेगा। क्योंकि महाभारत युद्ध के बाद से लेकर आज तक, देश के अंदर और विदेश से होने वाले युद्धों में पराजित होने का मंथन उल्लेखनीय रहा है।  परन्तु उन युद्धों की अपेक्षा इस लोकसभा चुनावों में उपेक्षित, पीड़ित, अनदेखी और बेरुखी क...

एटा (उ. प्र.) : केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनना भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण :- राजू आर्य

Image
___________________________________ विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज ___________________________________ एटा। तमाम व्यथा, बाधाओं और अवरोधों तथा विरोधों को पार करते हुए एक बार फिर मोदी सरकार तीसरी बार लोकसभा के सिंहासन पर काविज होने जा रही है। भाजपा ने आज के शपथ ग्रहण समारोह को बृहद एवं भव्य बनाने के लिए पहले से ही रडनीति तय कर ली थी। आज के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद मोदी के साथ ही उनके कैबिनेट मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे।  शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में जनपद एटा के चर्चित कट्टरवादी हिंदू किसान नेता एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने अलार्म इंडिया न्यूज को जानकारी देते हुए बताया है कि देश को सुरक्षित संरक्षित तथा विकसित और संवैधानिक मर्यादाओं के तहत संचालित करने के लिए केवल मोदी सरकार ही सक्षम है।  श्री आर्य ने आगे कहा के 10 साल से मोदी जी केंद्र सरकार की सत्ता में मौजूद है तभी से विदेश में भी देश का मान सम्मान और व्यवसाय के अवसर प्राप्त हुए हैं। दुश्मन देश अब भारत की ओर बुरी नजर से नहीं देख सकते यह...

एटा (उ. प्र.) : थाना अवागढ पुलिस द्वारा गोवध अधिनियम तथा पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
  प्रशान्त सिंह चौहान प्रभारी अलार्म इंडिया न्यूज एटा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा थाना अवागढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0 118/24 धारा 429 भादवि धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(1)(।) पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त शीलेन्द्र उर्फ वंशी पुत्र वीरपाल सिह निवासी मीसाकला थाना अवागढ जिला एटा को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- 1. शीलेन्द्र उर्फ वंशी पुत्र वीरपाल सिह निवासी मीसाकला थाना अवागढ जिला एटा।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:– 1. उ0नि0 योगेश वावू   2. है0का0 विमलेश कुमार   3. है0का0 मनोज कुमार

दो दिन मनाई जाती है महाराणा प्रताप की जयंती, 9 मई के बाद अब लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बताई ये नई डेट

Image
____________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज* ___________________________________ जयपुर। Maharana Pratap Jayanti 2024: देशभर में 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। लेकिन अब महाराणा प्रताप के वंशज ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि हिंदू पंचांग के अनुसार 9 जून को जंयती मनाई जानी चाहिए। Maharana Pratap Jayanti: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, जिनके शौर्य और बलिदान को पूरा देश नमन करता है. इन्हीं महाराणा प्रताप की जयंती की तारीख को लेकर अंग्रेजी और हिंदू पंचांग की तारीखों पर 2 राय हो गई है. देश में अंग्रेजी तारीख के अनुसार 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाई. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो जारी कर प्रताप के शौर्य के बारे ने कहा. लेकिन महाराणा प्रताप के वंशज ने 9 मई की जगह महाराणा प्रताप की जयंती 9 जून को बताते हुए, जयंती को इसी दिन मनाने की कहा है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी, एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं दे च...