थाना रिजोर, स्वाट तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में विद्युत लाइन चोरी करने वाले 02 शातिर अंतर्जनपदीय चोर, चोरी की गयी विद्युत तार, घटना में प्रयुक्त पिकअप, एक कढ़ाई आदि सहित गिरफ्तार



___________________________________

*विशन पाल सिंह चौहान प्रधान संपादक अलार्म इण्डिया न्यूज*

____________________________________

एटा। घटना का विवरण - दिनांक 27.06.2022 को वादी जितेन्द्र कुमार अवर अभियंन्ता 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र इशारा द्वारा थाना रिजोर पर इस आशय की तहरीर दी गई कि दिनांक 27.06.2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर जब लाइन मैन स्टाफ द्वारा पैट्रोलिंग करायी गयी तो लाइनमैन संजीव कुमार द्वारा दूरभाष से बताया गया कि ग्राम नगला खोकर पर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा बम्बा के पास से 33 के0वी0 लाइन के तार काट लियें गये है। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रिजोर पर मुअसं- 59/24 धारा 279/411 भादवि0 पंजीकृत किया गया।


*घटना का अनावरण तथा गिरफ्तारी-* दिनांक 30.06.2024 को थाना रिजोर पुलिस, जनपदीय स्वाट तथा सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर ग्राम वाहिद बीबीपुर के पास बन्द स्कूल से 02 शातिर अभियुक्तों को समय करीब 01.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी विद्युत तार, चोरी में प्रयुक्त पिकअप, एक कढाई, लकड़ी (अधजली व बिना जली) बरामद किये गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता-* 1.आकाश पुत्र स्व0 भीकाराम निवासी तुलसी नगर थाना ताजगंज जिला आगरा, 2.देवेन्द्र पुत्र श्रीराम निवासी राजीव नगर थाना ताजगंज जिला आगरा।  

*अभियुक्त आकाश का आपराधिक इतिहास*

1.मुअसं0 328/20 धारा 379/411/468/471 भादवि0 थाना फतेहाबाद आगरा,

2.मुअसं0 610/20 धारा 414 भादवि0 थाना ताजगंज आगरा,

3.मुअसं0 59/24 धारा 279/411 भादवि0 थाना रिजोर एटा।

*अभियुक्त देवेन्द्र का आपराधिक इतिहास* 1.मुअसं0 59/24 धारा 279/411 भादवि0 थाना रिजोर एटा।


*फरार अभियुक्तों का नामपता*

1.अशोक पुत्र फतेह सिंह निवासी गोपालपुर थाना जलेसर जिला एटा,

2.पप्पू पुत्र अतर सिंह निवासी जटोई बिसावर थाना सादाबाद जिला हाथरस

3.रवि कुमार पुत्र लायक सिंह निवासी खंजारपुर जिला फिरोजाबाद,

4.जमील पुत्र नामालूम निवासी वारह बीघा मस्जिद जनपद आगरा,

5.दिलीप पुत्र श्रीराम निवासी राजीव नगर थाना ताजगंज जिला आगरा।


*बरामदगी-* 1.चोरी की गयी विद्युत तार (310 कि0ग्रा0), 2.चोरी में प्रयुक्त पिकअप UP 81BT 8867

3.एक कढ़ाई (लोहे की),

4.करीब 90 कि0ग्रा0 लकड़ी, अधजली व बिना जली हुई।


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1.थानाध्यक्ष अल्का तोमर थाना रिजोर मय टीम जनपद एटा।

2.उ0नि0 एस0 के0 निगर प्रभारी स्वाट टीम मय टीम जनपद एटा।

3.उ0नि0 नितिन चौधरी प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम जनपद एटा। 

Comments

Popular posts from this blog

एटा (उ०प्र०): कोठी वाले बाबा के आश्रम पर दशहरा पर्व - शस्त्र पूजन एवं क्षत्रिय सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न

नगर पालिका परिषद एटा के भ्रष्टाचार की पोल खुली - पहली बरसात में ही ध्वस्त होगई नवनिर्मित नाले की दीवारें

इटावा के डीएम ने परमीशन नही दी तो हाथरस में कराया गया भोले बाबा का सत्संग