एटा (उ. प्र.) : अलीगंज में एन. यू. जे. (आई) का विशाल प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन कल 28 जून को - पत्रकार साथियों से समय पर पहुंचने की अपील की गई
____________________________________
रविन्द्र शर्मा - अलार्म इण्डिया न्यूज
____________________________________
एटा। विशाल प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन एन. यू. जे. (आई) एटा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में "काली मंदिर गुरु सेवा आश्रम" इमादपुर पोस्ट बिल्सड तहसील अलीगंज एटा में कल 28 जून शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे से शुभारंभ होने जा रहा है। इस प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन का विषय आज के दौर में पत्रकारिता का भविष्य और लोकतंत्र की मर्यादा पर देश के मनीषी पत्रकारों द्वारा विचारों का आदान-प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय चौधरी अवधपाल सिंह यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा कट्टर हिंदूवादी किसान एवं भाजपा नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य, वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर रविन यादव, वरिष्ठ पत्रकार विशनपाल सिंह चौहान,होंगे।
प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन आयोजन समिति के कार्यक्रम अध्यक्ष अलीगंज के पत्रकार राजेश कुमार शाक्य वैध जी एवं संयोजक रविंद्र शर्मा (रवि) ने बाहरी जनपदों के पत्रकार साथियों को प्रमुखता से आमंत्रित कर कार्यक्रम को भव्य बनाए जाने की तैयारियां पूर्ण कर ली है। उन्होंने जनपद भर के समस्त पत्रकार साथियों से कार्यक्रम में समय पर पधारने का अनुरोध किया है।
Comments
Post a Comment