शराफत अली उर्फ काले एवं सुमंत यादव फांटे भैया आदि ने बदायूं से नवनिर्वाचित युवा सांसद आदित्य यादव भैया जी के जन्मदिनपर सैफई में सम्मानित कर बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया
____________________________________
*विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज*
___________________________________
सैफई। सपा के दिग्गज नेता कहे जाने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के युवा पुत्र नवनिर्वाचित युवा सांसद बदायूं आदित्य यादव भैया जी के जन्मदिन की पावन बेला पर एटा से पार्टी के बड़े नेता शराफत अली उर्फ काले अपने तमाम साथियों के साथ सैफई जा पहुंचे, जहां पर उन्होंने सबसे पहले अपने सम्मानित नेता शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया।
तत्पश्चात शराफत अली उर्फ काले,सुमंत यादव फांटे भैया,व अन्य लोगों ने युवा सांसद आदित्य यादव को उनके जन्मदिन पर बुके भेंट करते हुए मिष्ठान खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया तथा जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके सफल जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
Comments
Post a Comment