एटा पुलिस ने भ्रमणशील रहकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज को सकुशल कराया गया सम्पन्न
मस्जिदों में मौलवियों/नमाजियों से मिलकर ईद की दी गयी मुबारकबाद
____________________________________
विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज
___________________________________
एटा। आज दिनांक 17.06.2024 को जिलाधिकारी एटा श्री प्रेम रंजन व एसएसपी एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में व समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियों द्वारा ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई।
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमणशील रहकर वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद की *139 मस्जिदों तथा 26 ईदगाहों (कुल 165 स्थानों)* में ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया।
Comments
Post a Comment