एटा (उ. प्र.) : अलीगंज के इमादपुर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं पत्रकार सम्मेलन कल
____________________________________
रवि कुमार शर्मा "रवि" अलार्म इण्डिया न्यूज अलीगंज
____________________________________
एटा। अलीगंज - कायमगंज रोड से गड़िया जगन्नाथ जाने वाले मार्ग पर स्थित गांव इमादपुर में राजेश कुमार वैद्य जी द्वारा अपनी माता जी स्व0 श्रीमती शारदा देवी की पुण्यतिथि पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ दिनांक 19. 6. 2024 को सुबह 11:00 बजे से करा रहे हैं। तत्पश्चात भागवत कथा के समापन उपरांत 28 .6.2024 को सुबह 11:00 बजे से प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त दोनों कार्यक्रमों का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी अवधपाल सिंह यादव द्वारा किया जाएगा। भागवत कथा में हरिद्वार से पधार रहे परम पूज्य संत स्वामी सुतीक्षण जी महाराज उदासीन आश्रम, एवं श्री महन्त स्वामी रविदास जी महाराज गरीब दास आश्रम हरिद्वार प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि की भूमिका अदा करेंगे।
वहीं विशन पाल सिंह चौहान वरिष्ठ पत्रकार "प्रधान संपादक" अलार्म इण्डिया न्यूज एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू, तथा कट्टर हिंदू वादी किसान नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम के स्वागत करता रवि कुमार शर्मा और रवि वरिष्ठ पत्रकार अलीगंज में यह जानकारी दी है।
Comments
Post a Comment