एन. यू. जे. (आई) उ. प्र. एटा का प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न - विशनपाल सिंह चौहान को "देव ऋषि नारद पत्रकार सम्मान प्रशस्ति अवार्ड" से किया गया सम्मानित
____________________________________
*दुजेंद्र शर्मा राजू आर्य आदि ने फीता काटकर किया उद्घाटन*
___________________________________
*विशनपाल सिंह चौहान प्रधान संपादक अलार्म इण्डिया न्यूज*
__________________________________
एटा। एन. यू. जे. (आई) एटा उत्तर प्रदेश के बैनर तले काली मंदिर गुरु सेवा आश्रम इमादपुर अलीगंज एटा में राजेश कुमार पत्रकार वैध जी कि स्वर्गीय माताजी श्रीमती शारदा देवी की पुण्यतिथि पर श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत हरिद्वार, कपिल आदि स्थानों, के प्रमुख साधु समाज अखाड़े के संत महंत एवं महात्माओं की गरमामई उपस्थित में विशाल प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन धूमधाम के साथ आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पधारे पत्रकार गणों ने बढ़ चढ़कर अपनी अपनी हिस्सेदारी का निर्वहन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन. यू. जे. (आई) के प्रदेश उपाध्यक्ष दुजेंद्र शर्मा, तथा सनातन रक्षक समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं कट्टर हिंदू वादी किसान भाजपाई वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य तथा तथा विनय कुमार सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया, वरिष्ठ पत्रकार विशनपाल सिंह चौहान इत्यादि द्वारा सम्मेलन का फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी अतिथि गणों को प्रतीक भेंट करते हुए माला एवं साल पहनाकर आयोजन समिति की तरफ से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में एटा की पत्रकारिता में निष्पक्षता का उदाहरण कहे जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार विशनपाल सिंह चौहान को 35 वर्षों से देश धर्म तथा आम जनमानस और मीडिया के हितों के लिए संघर्षशील पत्रकारिता करने पर "देव ऋषि नारद पत्र का सम्मान प्रशस्ति पत्र" देकर तथा माल एवं साल पहनाते हुए सम्मानित किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार विगत दिवस 28 जून 2024 दिन शुक्रवार को "काली मंदिर गुरु सेवा आश्रम" इमादपुर में विशाल प्रांतीय पत्रकार संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मदन गोपाल शर्मा एटा द्वारा की गई।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए एन. यू.जे.(आई) उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष दुजेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता करना बहुत दुर्लभकारी हो गया है ऐसे में पत्रकार साथियों को पारदर्शिता पूर्ण निष्पक्ष तरीके से सबूत के आधार पर समाचारों को प्रकाशित करने की पत्रकारिता करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई स्थानों पर बाहुबलियों तथा भ्रष्टाचार में डूबे गुंण्डो द्वारा प्रकाशित समाचारों से बौखला कर कई पत्रकारों की हत्या तक कर डाली है, जिनको न्याय दिलाने के लिए हमारा संगठन एन. यू .जे. (आई) लगातार प्रयासरत है और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता भी दिलवाई गई है।
श्री शर्मा ने आगे कहा के प्रेस अघोषित रूप से संविधान का चौथा खंबा कही जाती हैं। इसीलिये बिना किसी खोफ के हमें अपनी लेखनी का इस्तेमाल जनहित राष्ट्रहित तथा पत्रकारिता करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ईमानदारी के साथ पत्रकारिता का इतिहास रचने का समय आ गया है। घबराने और डरने की जरूरत नहीं है। सच्चाई के साथ माफियाओं,भ्रष्टाचारियों,और रिश्वतखोरों, दलालों, उत्पीड़न करने वाले शासन प्रशासन के लोगों, हत्यारों इत्यादि के विरुद्ध मजबूती से अपने कार्य को अंजाम देते हुए देश को आईना दिखाने की हिम्मत जुटानी होगी।
इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्घाटन करता राजू आर्य ने कहा कि पत्रकारिता एक जुनून है - मिशन है इसकी पूर्ति के लिए पत्रकारों को बलिदान भी देने पड़े हैं। इसीलिए किसी से भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है। केवल अपने आप को निष्पक्ष और ईमानदार रूप में प्रस्तुत करके पत्रकारिता की गति को और आगे बढ़ाना है। तभी देश और समाज का भला हो सकता है। वरना लुटेरे और माफिया भ्रष्ट तथा कमीशन खोर लोग देश को लूट कर खा जाएंगे। वही फर्रुखाबाद से पूरे पत्रकारों की टीम सहित पधारे विनय कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता खतरा से खाली नहीं है आप जिसके संबंध में भी भ्रष्टाचार दलाली इत्यादि की सही-सही स्पष्ट खबर लिख देंगे वही पत्रकारों की जान लेने को हावी हो जाता है। शासन और प्रशासन में बैठे लोग मूकदर्शक बने रहते हैं। इसीलिए सभी पत्रकारों को संगठित होकर न्याय के लिए संघर्ष हेतु तत्पर रहना होगा।
एटा के वरिष्ठ पत्रकार मदन गोपाल शर्मा ने कहा कि कहा कि अब केंद्र और प्रदेश की सरकारें छोटे समाचार पत्रों तथा छोटे पत्रकारों को मिटाने पर आमादा है। समाचार पत्र प्रकाशित करना कोई मामूली बात नहीं है। केंद्र सरकार ने हजारों प्रकार के प्रतिबंध लगाकर देहात इलाकों की खोजी पत्रकारिता करने वाले छोटे-छोटे समाचार पत्रों का गला घोट कर रख दिया है। इसीलिए अब पत्रकार साथियों को अपने हकों की न्यायिक लड़ाई के लिए संगठित होने की जरूरत है।
इसी क्रम में विशन पाल सिंह चौहान वरिष्ठ पत्रकार ने कहा की प्रेस और पत्रकारों का कार्य बड़े-बड़े शहरों और कस्बो तक सिमटता हुआ नजर आने लगा था। इसीलिए हम लोगों ने अब पत्रकारों की आवाज देश की जान कहे जाने वाले देहाती इलाकों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी देश के साथ गद्दारी करने वालों, भ्रष्टाचार करने वालों, और लूट खसोट कमीशन खोरी करने वालों, तथा उत्पीड़न करने वालों, के संबंध में जानकारी हो सके। इसीलिए यह प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन पिछड़े इलाके के इमादपुर *काली माता मंदिर गुरु सेवा आश्रम* पर संपन्न कराया गया है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश कुमार पत्रकार वैध जी ने अपने संबोधन में सभी आगंतुक पत्रकार गणों को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए माला एवं साल पहनाकर सम्मानित कराया,
तथा संयोजक वरिष्ठ पत्रकार रवि कुमार शर्मा रवि ने सभी आगंतुक पत्रकार गणों का आभार व्यक्त किया।
प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन में मुख्य रूप से दुजेंद्र शर्मा फिरोजाबाद, सुनील वशिष्ठ फिरोजाबाद,रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य विशनपाल सिंह चौहान, मदन गोपाल शर्मा एटा, विनय सिंह जी, ताहिर खान, रेहान खान, मोहनलाल गॉड फर्रुखाबाद, रमन गूजर नोएडा, अतुल प्रताप सिंह कानपुर, डी एस राना मेरठ, अखंड प्रताप आगरा,कन्हैयालाल धूसिया मैनपुरी, हिमांशु सिसोदिया अलीगढ़, संदीप सिंह पुंडीर हाथरस,बिजेंद्र सिंह चौहान कासगंज, एपी सिंह, रनवीर सिंह, विश्वजीत सिंह, मोहित यादव, गोपेश, विपिन सक्सेना, नंदकुमार, निकेश सक्सेना, अमरकांत, अशोक सिंह राठौड़, अतुल तोमर सहित सैकड़ो अन्य सम्मानित पत्रकार गण मौजूद थे।
Comments
Post a Comment