नगर पालिका परिषद एटा के भ्रष्टाचार की पोल खुली - पहली बरसात में ही ध्वस्त होगई नवनिर्मित नाले की दीवारें
____________________________________
*विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज*
____________________________________
एटा। नगर पालिका परिषद द्वारा लाखों रुपए खर्च करके घंटाघर से लेकर अलीगंज रोड मोड़ तक नव निर्मित नाले का निर्माण कराया जा रहा है। कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही हो रही भारी बर्षात ने नगर पालिका परिषद एटा के विकाश कार्यों एवं नव निर्माण की पोल खोलकर रख दी है।
शहर में जल निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले की दीवार पहली बरसात में टूट कर स्वयं नाले में वह चुकी है।
यह नाला घंटाघर से अलीगंज मोड तक बनाया जा रहा है, जिसमें घटिया निर्माण सामग्री के साथ पीला ईट का उपयोग किया गया है।
ज्ञात हुआ है कि इस निर्माण में ठेकेदार को जे.ई नगर पालिका द्वारा एक नोटिस पीला ईंट लगवाने के संबंध में पहले ही दिया जा चुका था। इसके बावजूद भी घटिया सामग्री से निर्मित कराये जा रहे नवनिर्मित नाले की किसी प्रकार से जांच पड़ताल नहीं कराई गई। और सरकारी धन राशि का ठेकेदार तथा नगर पालिका परिषद एटा के संबंधित अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर घटिया सामग्री से कराये गये निर्माण में भारी गोलमाल करके लाखों के बारे न्यारे किये गये हैं।
Comments
Post a Comment