एटा (उ. प्र.) : केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनना भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण :- राजू आर्य
___________________________________
विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज
___________________________________
एटा। तमाम व्यथा, बाधाओं और अवरोधों तथा विरोधों को पार करते हुए एक बार फिर मोदी सरकार तीसरी बार लोकसभा के सिंहासन पर काविज होने जा रही है। भाजपा ने आज के शपथ ग्रहण समारोह को बृहद एवं भव्य बनाने के लिए पहले से ही रडनीति तय कर ली थी। आज के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद मोदी के साथ ही उनके कैबिनेट मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में जनपद एटा के चर्चित कट्टरवादी हिंदू किसान नेता एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने अलार्म इंडिया न्यूज को जानकारी देते हुए बताया है कि देश को सुरक्षित संरक्षित तथा विकसित और संवैधानिक मर्यादाओं के तहत संचालित करने के लिए केवल मोदी सरकार ही सक्षम है।
श्री आर्य ने आगे कहा के 10 साल से मोदी जी केंद्र सरकार की सत्ता में मौजूद है तभी से विदेश में भी देश का मान सम्मान और व्यवसाय के अवसर प्राप्त हुए हैं। दुश्मन देश अब भारत की ओर बुरी नजर से नहीं देख सकते यह खोप भी मोदी सरकार का ही है।उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने अपने 10 वर्षों के अंतराल में गरीबों को मुफ्त में राशन, गैस सिलेंडर, चूल्हे किसान सम्मन निधि, आवास योजना सहित अनेको प्रकार से मदद करके किसान गरीब और मजदूरों के नसीब बदलने का कार्य किया है, जो स्वागत योग्य है। वही देश भर में हाईवे, अस्पताल, हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज, इत्यादि में भी उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है जो भारत को विकास के रास्ते पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
श्री आर्य ने 2014 से पहले की याद दिलाते हुए बताया है कि कांग्रेस के जमाने में साधु संतों का अपमान गौ माताओं का कत्लेआम, विभागों, कार्यालय एवं कंपनी इत्यादि प्रतिष्ठित संस्थानों में कांग्रेसी नेताओं द्वारा घोटाले दर घोटाले की श्रृंखला लगाकर देश को कंगाल बना देने की राजनीति होती थी। उस दौर में एक वर्ग विशेष को सरकारी लाभ पहुंचा कर अमन चैन को पलीता लगाया जाता था। तथा बोट की राजनीति के लिए तुष्टि करण की नीति हावी थी। माफियाबाद और आतंकवाद को कांग्रेसी संरक्षण प्राप्त था देश में कहीं भी दंगे, फसाद और बहन बेटियों की आवरु लूटते हुए कही भी देखा जा सकता था।
विपक्षियों द्वारा भाजपा की सीटे आने के आरोप पर व्यंग्य करते हुए राजू आर्य ने कहा के *भगवान श्री राम को जब राक्षस राज्य की समाप्ति कर लंका का दहन करना था, तो अपने सगे भाई लक्ष्मण को भी शक्ति बाण लगवाना पड़ा, लेकिन अंत में लक्ष्मण जी जीवंत हुए और लंका का सर्वनाश हुआ* यही हाल अब विपक्षी दलों का निकट भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है, जिसे कोई रोक नहीं सकता है। आखिर में उन्होंने जोर देते हुए कहा के तीसरी बार केंद्र में मोदी की सरकार बनना मोदी जी के सपनों के भारत की ओर दो कदम आगे बढ़ने जैसा लक्ष्य विद्यमान नजर आ रहा है।
लोकसभा में कम सीटें आने पर श्री आर्यन ने कहा है कि कुछ स्थानीय समस्याएं कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता की ओर ध्यान ना देना,अथवा विपक्ष द्वारा कूटरचित झूठ प्रचारित करके संविधान समाप्त कर देने के आरोप लगाने के भ्रमपूर्ण परिणाम स्वरूप ऐसा हुआ है। अब देशवासियों को निकट भविष्य में सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। और मोदी सरकार द्वारा जनहित के अधूरे कार्यों को पूरा करते हुए राष्ट्र की विसंगतियों को भी समाप्त कर दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment