एटा (उ. प्र.) : थाना अवागढ पुलिस द्वारा गोवध अधिनियम तथा पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 


प्रशान्त सिंह चौहान प्रभारी अलार्म इंडिया न्यूज

एटा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा थाना अवागढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0 118/24 धारा 429 भादवि धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(1)(।) पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त शीलेन्द्र उर्फ वंशी पुत्र वीरपाल सिह निवासी मीसाकला थाना अवागढ जिला एटा को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-

1. शीलेन्द्र उर्फ वंशी पुत्र वीरपाल सिह निवासी मीसाकला थाना अवागढ जिला एटा।


 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:–

1. उ0नि0 योगेश वावू  

2. है0का0 विमलेश कुमार  

3. है0का0 मनोज कुमार

Comments

Popular posts from this blog

एटा (उ०प्र०): कोठी वाले बाबा के आश्रम पर दशहरा पर्व - शस्त्र पूजन एवं क्षत्रिय सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न

नगर पालिका परिषद एटा के भ्रष्टाचार की पोल खुली - पहली बरसात में ही ध्वस्त होगई नवनिर्मित नाले की दीवारें

इटावा के डीएम ने परमीशन नही दी तो हाथरस में कराया गया भोले बाबा का सत्संग