Posts

Showing posts from July, 2024

एटा (उ. प्र.) : देव मोटर्स एटा पर शोरूम मैनेजर मुनेंद्र कुमार सिसौदिया ने किया वृक्षारोपण

Image
प्रशान्त सिंह  एटा । दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही वेहतशा गर्मी व कम वर्षा होनें के कारण गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते आम जन मानस और पशु पक्षियों का हाल बेहाल बना हुआ है। पर्यावरण में गर्मी का तापमान सामान्य बनाए रहने और प्रकृति का संतुलन बनाए रखने हेतु शासन प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी जगह जगह आयोजित किए जा रहे है।           इसी क्रम में आज दिनांक 19/07/2024 दिन शुक्रवार को एटा के कासगंज रोड़ स्थित मारुति सुजुकी एरीना शोरूम देव मोटर्स पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान शोरूम मैनेजर मुनेंद्र कुमार सिसौदिया द्वारा देव मोटर्स के प्रागंण में कई प्रकार के फलदार व छायादार वृक्ष लगाकर पर्यावरण व प्रकृति के बीच संतुलन बनाने रखने का कार्य किया। इस अवसर पर श्री सिसौदिया ने कहा कि आज प्रकृति और पर्यावरण का संतुलन इस प्रकार बिगड़ चुका है कि आने वाले समय में स्थित अत्याधिक भयाभय हो जायेगी । इसी लिए हम सभी को अभी से सचेत होकर पर्यावरण के प्रति सजग रहते हुए अनवरत वृक्षारोपण करते रहना चाहिए।  ...

Under Trial Review Committee Quartely Campaign-2024 की द्वितीय बैठक सम्पन्न

Image
  विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज एटा 15 जुलाई 2024(सू0वि0)* उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आज दिनांक 15.07.2024 को Under Trial Review Committee Quartely Campaign-2024 की द्वितीय बैठक प्रभारी अधिकारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा श्रीमती प्रीती श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें जेल अधीक्षक द्वारा प्रेषित Under Trial Review Committee की निरूद्ध बंदियों की सूची पर अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा कमालुद्दीन, अपर जिला मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा द्वारा विचार विमर्श किया गया। विचार विमर्श के उपरान्त पात्र बंदियों को चिन्हित किया गया।  इस बैठक में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा, अपर जिला मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा एवं जेल अधीक्षक अमित चौधरी उपस्थित रहें।

एसएसपी राजेश कुमार सिंह के जनपद एटा से कमिश्नरेट कानपुर नगर स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई

Image
विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज एटा। आज दिनांक 14.07.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह का जनपद एटा से पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर के रूप में स्थानांतरण होने पर रविवार को पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें पुष्पगुच्छ तथा भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। ये दिनांक 23.10.1994 को प्रांतीय पुलिस सेवा में आए इनके द्वारा आगरा, फिरोजाबाद, नोएडा, फतेहपुर आदि जिलों में अपनी सेवाएं दी गई तथा दिनांक 12.07.2023 से 14.07.2024 तक जनपद एटा में एसएसपी एटा के पद पर रहते हुए अपनी सेवा दी गईं। इस अवसर पर नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह भी उपस्थित रहे नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राजेश कुमार सिंह जहां भी रहेंगे वहां योगदान देते हुए अपने अनुभवों के आधार पर अधीनस्थों को नया सिखाते रहेंगे और मार्गदर्शन देते रहेंगे। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि एसएसपी श्री राजेश कुमार सिंह एक ईमानदार अफसर...

राष्ट्रीय लोक अदालत में 47130 वादों का हुआ निस्तारण

Image
  विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज _____________________________________ *एटा 14 जुलाई 2024 -* राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय श्री दिनेश चन्द की अध्यक्षता में दिनांक 13 जुलाई 2024 को दीवानी न्यायालय एटा, ग्राम न्यायालय अलीगंज व कलेक्ट्र्ट तथा समस्त तहसील न्यायालयों के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ प्रातः 10:30 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश एटा, अपर जिलाधिकारी एटा, अपर पुलिस अधीक्षक एटा महोदय द्वारा सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर दिनेश चन्द, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा, श्रीमती अनीता राज, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय एटा, अहमद उल्लाह खान, पीठासीन अधिकारी, एम०ए०सी०टी०, दिनेश कुमार शर्मा-III, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, सत्य प्रकाश अपर जिलाधिकारी एटा तथा श्रीमती प्रीती श्रीवास्तव, वीर भद्र, अली रज़ा, विकास गुप्ता, शशी भूषण कुमार शाण्डिल, उत्कर्ष य...

हाथरस के ग्रामीण इलाके मे सत्संग के दौरान भगदड़ में मरे 122 लोगों के हत्याकांड की गहराई से जांच के साथ ही तथाकथित भोले बाबा की गिरफ्तारी भी जरूरी - राजू आर्य

Image
विशन पाल सिंह चौहान प्रधान संपादक अलार्म इण्डिया न्यूज ____________________________________ एटा। जनपद हाथरस के सिकंदराबाद से एटा की ओर जाने वाले हाईवे पर रितिभानपुर के नजदीक गांव फुलरई में भोले बाबा सत्संग के दौरान भारी भगदड मचने से 121 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तमाम श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन अपने आप को "साकार नारायण हरि" स्वयंभू भगवान विष्णु का अवतार कहने वाले भोले बाबा उसी दिन से अपने सिर पर पैर रखकर गायब बने हुए हैं। और म्रतकों को तथा घायलो का हाल-चाल लेने के लिए भोले बाबा ने आजतक कोई पहल नहीं की है, जिसकी वजह से इलाका भर के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।  इस संबंध में सनातन सुरक्षा समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं कट्टर हिंदूवादी किसान - भाजपा नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने सरकार से इस भीषण कांड की गहराई से जांच कर ढोंगी बाबा के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए तथाकथित बाबा को गिरफ्तार करने की मांग की है। राजू आर्य ने अलार्म इण्डिया न्यूज को जानकारी देते हुए बताया है...

थाना‌ जलेसर पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटना का मात्र 02 घन्टे के किया खुलासा-शातिर चोर 03 चोरी किए फोन सहित गिरफ्तार

Image
____________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ एटा। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री योगेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री कृष्ण मुरारी दौहरे के नेतृत्व में थाना जलेसर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 198/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना जलेसर एटा से सम्बन्धित अभियुक्त असलम पुत्र अहमद हुसैन निवासी गली न0-36 मोहल्ला रामगढ थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद को बड़ी दरगाह के पास पत्थर की सराय को जाने वाले रास्ते गोदाम के पास से चोरी किये 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-* 1.असलम पुत्र अहमद हुसैन निवासी गली न0-36 मोहल्ला रामगढ थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 35 वर्ष। *बरामदगी का विवरण-* 1.VIVO कम्पनी का रंग काला,2.एक मोबाइल कीपैड रंग आसमानी एयर...

श्रीनगर के लाल चौक पर शान से लहरा रहा है तिरंगान, हीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को भाजपा ने किया साकार - निर्भय सक्सेना

Image
                    _____________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान प्रधान संपादक अलार्म इण्डिया न्यूज* _____________________________________ बरेली। कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की हिम्मत करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 6 जुलाई को जयंती थी । बरेली में भाजपा ने पार्टी कार्यालय में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की उपस्थिति में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जयंती कार्यक्रम की जगह बलिदान दिवस मना कर आज एक भूल भी कर दी।  केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उस सपने को साकार कर दिया जिसमे वह जम्मू - कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही कश्मीर को लेकर एक नारा दिया था = “नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान”। आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी भले ही जीवित नहीं हो पर स्मार्ट सिटी श्रीनगर के लाल चौक पर आज भी तिरंगा शान से लहरा रहा है।  कश्मीर के श्रीनगर का ...

आपरेशन जागृति 2.O के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चलाया गया ऑपरेशन जागृति अभियान, गोष्ठी आयोजित कर आमजन को किया गया जागरूक

Image
"जाग्रत, सशक्त एवं स्वावलम्बी नारी ही एक सभ्य, सदृढ़ एवं विकसित समाज का आधार है।" __________________________ आपरेशन जागृति 2.O के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चलाया गया ऑपरेशन जागृति अभियान, गोष्ठी आयोजित कर आमजन को किया गया जागरूक। ________________________           अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा महोदया श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं के जागरूकता व स्वावलंबन एवं उनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने हेतु चलाए जा रहे "ऑपरेशन जागृति 2.0" अभियान के तहत आज दिनांक 05.07.2024 को *थाना कोतवाली नगर के एपेक्स पब्लिक स्कूल एटा व जे.एल.एन डिग्री कॉलेज एटा, थाना कोतवाली देहात के प्रा0 विद्यालय व जेडएच स्कूल आगरा रोड, थाना बागवाला के प्रा0पा0 बरौली व प्रा0पा0 गढ़ियाहार, थाना मारहरा के द्रोपा देवी पब्लिक स्कूल कस्बा मारहरा व प्रा0वि0 मीरापुर, थाना मिरहची के प्रा0पा0 गोबरा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्यौराई, थाना पिलुआ के वीरांगना अवंतीबाई इंटर कॉलेज भूपालपुर व श्री नत्थूराम शास्त्री पब्लिक स्कूल गुलाबपुर, थाना सकीट ...

भोले बाबा सत्संग हादसे का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर गिरफ्तार

Image
____________________________________ *अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ मैनपुरी। भोले बाबा सत्संग हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मधुकर की गिरफ़्तारी के बाद मैनपुरी आश्रम में हलचल तेज होने लगी है। भोले बाबा के बिछवा स्थित आश्रम में भी हलचल तेज होना बताई गई है।  सूत्रों के अनुसार आश्रम पर तैनात पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। हादसे के मुख्य आरोपी मधुकर पर था एक लाख का इनाम घोषित कर दिया गया था। मुख्य आरोपी के गिरफ्तार होते ही भोले बाबा के आश्रम के सेवादारों में खलबली मची हुई है। गिरफ़्तारी के बाद बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि भोले बाबा का आश्रम के अंदर छुपा होना ही रहस्य बना हुआ है।

प्यार में टूटी मजहब की दीवार,नाजरीन ने प्यार के लिए बदला धर्म,सीमा बनकर प्रेमी मुनेश के साथ लिए सात फेरे

Image
____________________________________ *अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ बरेली। *मज़हब-ए-इश्क़ में शजरा नहीं देखा जाता*  *हर परिंदों में क़बीला नहीं देखा जाता*  *लश्कर-ए-ख़्वाब किसी तौर उतर आंखों में*  *रात भर नींद का रस्ता नहीं देखा जाता* ऐसा ही मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र की रहने वाली नाजरीन ने किया।नाजरीन ने प्यार के लिए धर्म बदल लिया।नाजरीन ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम सीमा कश्यप रख लिया।बरेली के एक आश्रम में प्रेमी मुनेश कश्यप के साथ सात फेरे लिए।पंडित केके शंखधार ने विधि विधान से दोनों का विवाह संपन्न कराया।  बिलारी थाना क्षेत्र के जटपुरा की रहने नाजरीन ने बताया कि एक साल पहले बाजपुर में उनकी मुलाकात मुनेश से हुई थी। मुनेश बरेली के सिरोही गांव के निवासी हैं।जान-पहचान के बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी।मुनेश ने बताया कि उन्हें नाजरीन से प्यार का इजहार किया तो उन्होंने हां कर दी। फिर हमने शादी करने का फैसला किया। बता दें कि नाजरीन और मुनेश दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया,लेकिन दोनों के रिश्ते में मजहब की दीवार थी।इस पर नाजरीन ने घर...

हाथरस के फुलरई में भोले बाबा सत्संग में मृत परिवारों के दर्द को सुनकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों को दिया मदद् का भरोसा

Image
___________________________________ पीड़ित परिवारों को यूपी के चीफ मिनिस्टर को दिल खोल कर मुआवजा देंना चाहिए- राहुल गांधी ___________________________________ अलार्म इण्डिया न्यूज ___________________________________ अलीगढ़/हाथरस । देश की लोक सभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस सत्संग त्रासदी के पीड़ित परिवारों के बीच जाकर उनके दर्द को शिद्दत से सुना और गम में शरीक हुए। आज सुबह दिल्ली से चल कर राहुल गांधी अलीगढ़ की काजल के घर गए जहां उन्होंने संवेदना व्यक्त की पीड़ित परिवार के हालातों को जाना। इसके बाद पिलखना गांव के शांति देवी प्रेमवती देवी के पुत्र से मिले सत्संग में हुई भगदड़ के कारणों को जाना। यहां पीड़ित शोक संतप्त पुत्र विजेंद्र फफक पर राहुल गांधी से लिपट गया और रोने लगा जिस पर राहुल गांधी ने ढाढस बंधाया और हिम्मत दी।इस अवसर पर हाथरस में दलित बस्ती में आयोजित प्रार्थना सभा में शिरकत की और पीड़ितों से जमीन पर बैठ कर मिले। यूपी के हाथरस में पहुंचे राहुल गांधी अलीगढ़ से पहुंचे हाथरस के नवीपुर के ग्रीन पार्क,सत्संग कांड में मरने वालो के परिवार से राहुल गांधी ने की मुलाकात करने क...

यूपी सरकार में भितरघात के संकेत मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री में अनमन जैसे हालात

Image
____________________________________ *अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में लचर प्रदर्शन देखने को मिला। इसके बाद से इस बात का दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश बीजेपी में अंदरूनी कलह चल रही है, इसी वजह से पार्टी ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। इसी बीच कांग्रेस नेता ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि सीएम योगी और डिप्टी सीएम के बीच में विवाद चल रहा है। दरअसल यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि यूपी सरकार में उठापटक चल रही है। इसका नतीजा राज्य के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 3 जुलाई को मुख्यमंत्री हाथरस के दौरे पर थे। बाद में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी वहां गए, लेकिन दोनों साथ में नहीं गए। यह उनके बीच के अंदरूनी कलह को दर्शाता है। मुख्यमंत्री के जाने के बाद ब्रजेश पाठक वहां पहुंचे। पूरा राज्य इनके अंदरूनी कलह की वजह से पीड़ित है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 जुलाई को हाथरस का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अस्पताल जाकर पीड़ितों से मुलाकात की थी और फ...

छात्रा व उसके भाई पर एसिड अटैक का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार

Image
  *अलार्म इण्डिया न्यूज* लखनऊ। राजधानी में छात्रा के ऊपर एसिड से हमला करने वाले सिरफिरे आशिक को लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी लखीमपुर खीरी का रहने वाला हैं। एसिड अटैक वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, देर रात सूचना मिलने पर पुलिस गुलाला घाट के पास पहुंची थी जहां आरोपी ने पुलिस टीम पर एफआईआर कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई के बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार के मुताबिक बुधवार को चौक इलाके में 20 वर्षीय छात्रा के ऊपर एसिड फेंक जाने की घटना के बाद आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें गठित की गई थीं. परिजनों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान होने के बाद सूचना मिली थी कि वह गुलाला घाट के पास छुपा हैं। टीम रात करीब 1 बजे घाट पहुंची और कांबिंग शुरू की गई। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। आरोपी का नाम अभिषेक वर्मा है और वह लखीमपुर का रहने वाला है। फिलहाल पूछताछ के बाद सामने आयेगा कि उसने छात्रा के ऊपर एसिड अटैक क्यों किया। दरअसल, लखनऊ की 20 वर्षीय छात्रा ब...

हाथरस कांड वाले भोले बाबा कहां हैं फरार? UP-DGP ने क्या कहा?

Image
  ____________________________________ किसकी थी लापरवाही? कैसे मची भगदड़... सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हाथरस मामला, PIL में की गई ये मांग _____________________________________ *अलार्म इण्डिया न्यूज* _____________________________________ दिल्ली। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई जिसमें हाथरस भगदड़ की घटना की जांच के लिए शीर्ष न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति नियुक्त करने का निर्देश देने की मांग की गई। हाथरस में 2 जुलाई 2024 को भगदड़ में 100 से अधिक लोग मारे गए थे। *किसकी थी लापरवाही? कैसे मची भगदड़... सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हाथरस मामला, PIL में की गई ये मांग* हाथरस भगदड़ मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई। *हाथरस भगदड़ हादसे में अब तक 121 की मौत* *सत्संग में 80 हजार लोगों के शामिल होने की अनुमति* *सत्संग में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु हुए थे शामिल* जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। हाथरस भगदड़ मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एक जनहित याचिका दाखिल हुई है जिसमें कहा गया है कि सरकार को निर्देश दिया जाए कि वह दो जुलाई की ...

5 स्टार आश्रम, करोड़ों की जमीन: ये है भोले बाबा की अनुमानित संपत्ति

Image
____________________________________ भोले बाबा - 5 स्टार आश्रम, करोड़ों की जमीन ____________________________________ दस्तावेजों के अनुसार, भोले बाबा का यूपी के मैनपुरी में एक आश्रम है। यह आश्रम 13 एकड़ जमीन पर बना है और इसमें "5-स्टार" सुविधाएं हैं ____________________________________ *अलार्म इण्डिया न्यूज* ___________________________________ हाथरस। हाथरस भगदड़ के दो दिन बाद उस व्यक्ति के बारे में कई और जानकारियां सामने आ रही हैं, जिसके सत्संग में यह घटना हुई, यानी भोले बाबा के बारे में। नारायण साकार हरि नाम से मशहूर इस व्यक्ति के पास बहुत संपत्ति है और वह कई ज़मीनों का मालिक है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को उनके सत्संग में मची भगदड़ में कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी। *स्वयंभू बाबा के पास करोड़ों की संपत्ति* पुलिस ने कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनसे पता चलता है कि भोले बाबा के पास करोड़ों की संपत्ति है, और यह उनकी अनुमानित संपत्ति का एक छोटा सा हिस्सा है। दस्तावेजों के अनुसार, उनका यूपी के मैनपुरी में एक आश्रम है। यह आश्रम 13 एकड़ जमीन पर बना है और इसमें "5-स्टार...

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल का हुआ तबादला, जांच जारी रहने तक बेंगलुरु हुई तैनाती

Image
____________________________________ अलार्म इण्डिया न्यूज _____________________________________ पिछले महीने 6 जून को जब नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत दिल्ली जा रही थीं तब उनके साथ यह घटना घटी थी। उसके शीघ्र बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कौर को निलंबित कर दिया था। सीआईएसएफ की शिकायत पर कौर के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल का हुआ तबादला, बेंगलुरु हुई तैनाती फोटोः IANS पिछले महीने चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को कथित रूप से थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर का तबादला कर दिया गया है। कौर को अनुशासनात्मक जांच जारी रहने तक बेंगलुरु की एक इकाई में भेज दिया गया है। पिछले महीने 6 जून को जब नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत दिल्ली जा रही थीं तब उनके साथ यह घटना घटी। उसके शीघ्र बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कौर को निलंबित कर दिया था। सीआईएसएफ की शिकायत पर कौर के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी। सूत्रों ने बताया कि कौर निलंबित हैं और अनुशासनात्मक जांच जारी रहने तक उन...

मुकदमा वापस लेने के लिए सिर्फ कोर्ट की इजाजत नहीं, जाने नया कानून

Image
____________________________________ *अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ नई दिल्ली। अंग्रेजों के वक्त की दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के स्थान पर सोमवार को लागू हुई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के अनुसार अभियोजक की ओर से मामला वापस लेने के किसी भी आवेदन को न्यायालय द्वारा स्वीकार किए जाने से पहले पीड़ितों के पक्ष को सुनना अनिवार्य है। पूर्व में लागू सीआरपीसी की धारा 321 के तहत अभियोजक को, फैसला सुनाए जाने से पहले किसी भी समय अदालत की सहमति से मामला वापस लेने की अनुमति थी, लेकिन इस स्तर पर पीड़ित का पक्ष सुनने का प्रावधान नहीं था। आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार लाने वाले तीन कानूनों में से एक, बीएनएसएस में धारा 360 को शामिल किया गया है, जिसमें यह प्रावधान है कि इस तरह की वापसी की अनुमति देने से पहले पीड़ित की बात सुनी जानी चाहिए। एक अधिकारी ने कहा, "यह फौजदारी मुकदमे में पीड़ित को एक पक्षकार के रूप में मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों ने बताया कि नए कानून में पीड़ितों को फौजदारी प्रक्रिया में अपनी बात रखने का सहभागी अधिकार, सूच...

UPDATED : भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से मृत हुए लोगों में से 28 लोगों के शव जनपद एटा भेजे गए हैं जिनमें 24 महिलाएं, 04 पुरुष शामिल हैं

Image
____________________________________ *अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ एटा। अवगत कराना है कि दिनांक 2 जुलाई 2024 को जनपद हाथरस के थाना सिकंदराऊ क्षेत्रांतर्गत आयोजित भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से मृत हुए लोगों में से 28 लोगों के शव जनपद एटा भेजे गए हैं। जिनमें 24 महिलाएं, 04 पुरुष शामिल हैं। *जिनमें से अभी तक 27 शवों (24 महिलाएं व 03 पुरूष) की शिनाख्त की जा चुकी है, जिनमें 23 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है जिन्हें उनके परिजन अपने साथ ले गये है। 03 शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है। 01 पुरूष का शव परिजन स्वेच्छा से बिना पोस्टमार्टम कराये अपने साथ ले गये है। शिनाख्त हेतु 01 पुरूष का शव बाकी है* जिनकी शिनाख्त के प्रयास करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।  *शिनाख्त हुए मृतकों का विवरण -*  1. यशोदा पत्नी संतोषी राम नि. पल्लीपार लोवनपुरा थाना जमुनापार जिला मथुरा 2. चन्द्रप्रभा पत्नी रामदास नि. हीरानगर वनगांव थाना कोतवाली नगर एटा (उम्र करीब 60 वर्ष) 3. काव्या पुत्री आनन्द नि. भगौली थाना काठ जिला शाहजहांपुर (उम्र करीब 03 वर्ष) 4. आयूष पुत्र...

इटावा के डीएम ने परमीशन नही दी तो हाथरस में कराया गया भोले बाबा का सत्संग

Image
  ____________________________________ *अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ लखनऊ।उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है।नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा इटावा में सत्संग का आयोजन करना चाहता था।इसके लिए बाबा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जगह भी फाइनल कर लिया था,लेकिन इटावा डीएम ने सत्संग आयोजन को इजाजत ही नहीं दी।ऐसे में आखिरी समय में और आनन फानन में बाबा का सत्संग आयोजन हाथरस के सिकंदराराऊ में लगाया गया।यहां 2 जुलाई को सत्संग आयोजन हुआ,जिसमें भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई। इटावा प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सहयोगियों ने पहले इटावा में सत्संग आयोजन करने की योजना बनाई थी।इसके लिए इन्होंने इटावा डीएम के दफ्तर में इजाजत के लिए आवेदन भी किया था। इसमें 2 जुलाई को होने वाले सत्संग आयोजन में लगभग 50 हजार लोगों के जमा होने की बात कही थी।इसके अलावा सत्संग में आने वाले लोगों की सुरक्षा वालंटियर्स से कराने का दावा किया गया था।इटावा डीएम ने जब इस आवेदन की जांच कराई तो कई सारी खामियां ...

हाथरस का हादसा हजारों की भीड़ - कलेजा चीर देने वाली सैंकडों बेकसूरों की मौतें - दोषी कौन जिम्मेदारी किसकी!

Image
___________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज* ___________________________________ जनपद हाथरस के सिकंदरा राऊ से एटा जाने वाले हाईवे पर रतीभानपुर के नजदीक फुलरई गांव में तथाकथित भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में सैकड़ों मौते होने का जिम्मेदार तो कोई होगा। क्योंकि महज भीड़ और अनुयायी होने से किसी को घटना घटित करने लिए आयोजन की छूट नहीं दी जाती है। आयोजन से पूर्व संबंधित अधिकारी आयोजकों से संभावित भीड़ की संख्या का उल्लेख परमीशन में अवश्य ही करते हैं। और उसी हिसाब से जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाता है। *मीडिया कर्मियों की कवरेज घटना के वजाह तालाब में मगरमच्छ ढूंढने तक समिट कर रहगई* भोले बाबा के सत्संग में अनियंत्रित भीड़ से कुचलकर सैकड़ो लोगों की मौत होने की घटना पर कुछ मीडिया के लोगों को यह दिलचस्पी रही कि आखिर बाबा ने नौकरी क्या की... किस नौकरी से त्यागपत्र दिया... किस विभाग में काम करते थे.... बाबा आखिर बाबा कैसे बना... पूरे दिन इस घटना की असल वज़ह से दूर भाग कर उत्तर प्रदेश के बड़े मीडिया संस्थान इ...

महिला चिकित्सक ने पार्षद प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में भर्ती

Image
  ____________________________________ *दिनेश गुप्ता (बिहार) हेड - अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को काट लिया। प्रेमी अस्पताल में भर्ती है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। प्रेमी और प्रेमिका दो साल तक रिलेशन में थे। दोनों एक जुलाई को शादी भी करने वाले थे लेकिन शादी से पहले कुछ ऐसा हुआ कि प्रेमिका भड़क गई और प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को काट लिया। मामला बिहार के सारण का है, जहां शादी के कुछ वक्त पहले ही प्रेमी ने शादी करने से ही इनकार कर दिया। इससे प्रेमिका इस कदर भड़क गई कि उसने अपने ही प्रेमी के गुप्तागों को काट दिया। घटना 1 जुलाई को सारण के मरहौरा में हुई। बताया गया कि दोनों दो साल से रिलेशनशिप में थे। प्रेमी की हालत खराब है उसका पटना के अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को तुरंत अस्पताल भेजा, जहां उसे किसी और अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने जब प्रेमिका को पकड़ा और पूछताछ के लिए अपने सा...

भोले बाबा के सत्संग में अचानक मची भगदड़ से मरने वालों की संख्या 87 तक पहुंची अभी दर्जनों और मोतें होने की प्रवल संभावना

Image
___________________________________ विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज ____________________________________ एटा। भोले बाबा के सत्संग में अचानक मची भगदड़ के दौरान घटना स्थल पर ही सैकड़ों लोग दब कर बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें एटा, सिकंदराराऊ अलीगढ़ आदि अस्पतालों में उपचार हतु भेजा गया जहां पर उनका उपचार जारी है।  मेडिकल कॉलेज एटा में भी तमाम घायलों को उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जहां के सीएमओ उमेश चंद्र त्रिपाठी ने 27 मृतकों की लाशें एटा मोर्चरी पर पहुंचने की जानकारी दी है। सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद हाथरस की तहसील व कस्बा सिकंदरा राऊ से एटा की ओर जाने वाले जीटी रोड पर रतिभानपुर के नजदीक गांव फुलरई में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था इसी दौरान पंडाल में से अचानक भगदड़ मचने लगी। और देखते ही देखते भीड़ के दबाव से सैकड़ो महिला पुरुष तथा बच्चे पैरों से कुचलकर बुरी तरह से जख्मी हो गये जिनमें से 87 लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि हो चुकी है। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि घायलों में भी अभी इतने ही लोग दम तोड़ सकते हैं। इसी क्रम में एटा के मेडिकल कॉलेज...

जिला कारागार में नवीन आपराधिक संहिता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

Image
____________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ एटा 01 जुलाई 2024(सू0वि0)।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त एक्शन प्लान करें अनुसार माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, एटा के निर्देशानुसार एवं श्री कमालुद्दीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा आज दिनांक 01.07.2024 को जिला कारागार, एटा में "नवीन आपराधिक संहिता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा नवीन आपराधिक संहिता पर जिला कारागार एटा में उपस्थित समस्त कारागार संरक्षक (पुलिस) को इसकी जानकारी प्रदान की गई , अमित चौधरी, जेल अधीक्षक, एटा के द्वारा भी इसके बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं श्री राधा रमन वार्ष्णेय चीफ एल.ए.डी.एस. द्वारा भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रदीप कुमार कश्यप जेलर, श्रीमती शशिकला वर्मा एवं कार्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

अब आईपीसी की धाराओं की जगह, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) होगी लागू

Image
  ____________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ @302 (हत्या) की जगह होगी_103 @307 (हत्या का प्रयास)_109 @323 (मारपीट) 115  @354(छेड़छाड़) की जगह_74 @354ए (शारीरिक संपर्क और आगे बढ़ना)_76 @354बी (शारीरिक संस्पर्श और अश्लीलता_75 @354सी (ताक-झांक करना)_77 @354डी (पीछा करना)_78 @363 (नाबालिग का अण्डरण करस)_139 @376 (रेप करना)_64 @392 (लूट करना)_309 @420 (धोखाधड़ी)_318 @506 (जान से मारने की धमकी देना_351 @304ए (उपेक्षा द्वारा मृत्यु कारित करना_106 @304बी (दहेज हत्या)_80 @306 (आत्महत्या के लिए उकसाना_108 @509(आत्महत्या का प्रयास करना_79 @286(विस्फोटक पदार्थ के बारे में उपेक्षापूर्ण आचरण)_287  @294( गाली देना या गलत इशारे करना)_296 @509 लज्जा भंग करना)_79 @324 जानबूझकर चोट पहुंचाना)_118(1) @325 (गम्भीर चोट पहुंचाना)_118(2),  @353 (लोकसेवक को डरा कर रोकना_121 @336 दूसरे के जीवन को खतरा पहुंचाना_125 @337 (मानव जीवन को खतरे वाली चोट पहुंचाना)_125(ए) @338 (मानव जीवन को खतरे वाली चोट_125(बी) @...

एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने वन महोत्सव के प्रथम दिन किया वृक्षारोपण

Image
  एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने वन महोत्सव के प्रथम दिन किया वृक्षारोपण _____________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज* ______________________________________ एटा। दिनांक 01.07.24 को प्रदेश स्तर पर शुरू हुए वृहद वृक्षारोपण अभियान "वन महोत्सव" के प्रथम दिन एटा में एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन और अपने आवास पर वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की।  शासन की मंशानुरूप आयोजित इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाना है। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने वृक्षारोपण के अवसर पर कहा, "वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और हमें उनके संरक्षण के लिए जागरूक होना चाहिए। यह महोत्सव न केवल पर्यावरण को समृद्ध करेगा, बल्कि हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करेगा।" उन्होंने पुलिस बल के सदस्यों को भी वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस लाइन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया औ...

थाना जैथरा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
____________________________________ *विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज* ____________________________________ एटा। जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा थाना जैथरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 177/24 धारा 306 भादवि0 व 67 आईटी एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त विपिन पुत्र धर्मेंद्र निवासी कूल्हापुर बुजुर्ग थाना जैथरा जनपद एटा को आज दिनांक 01.07.2024 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-* 1.विपिन पुत्र धर्मेंद्र निवासी कूल्हापुर बुजुर्ग थाना जैथरा जनपद एटा । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* 1.उ0नि0 बलराम सिंह, 2.है0का0 भूपेन्द्र सिंह,3.का0 विपिन भाटी,  4.का0 मधुसुदन।