हाथरस के ग्रामीण इलाके मे सत्संग के दौरान भगदड़ में मरे 122 लोगों के हत्याकांड की गहराई से जांच के साथ ही तथाकथित भोले बाबा की गिरफ्तारी भी जरूरी - राजू आर्य
विशन पाल सिंह चौहान प्रधान संपादक अलार्म इण्डिया न्यूज
____________________________________
एटा। जनपद हाथरस के सिकंदराबाद से एटा की ओर जाने वाले हाईवे पर रितिभानपुर के नजदीक गांव फुलरई में भोले बाबा सत्संग के दौरान भारी भगदड मचने से 121 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तमाम श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन अपने आप को "साकार नारायण हरि" स्वयंभू भगवान विष्णु का अवतार कहने वाले भोले बाबा उसी दिन से अपने सिर पर पैर रखकर गायब बने हुए हैं। और म्रतकों को तथा घायलो का हाल-चाल लेने के लिए भोले बाबा ने आजतक कोई पहल नहीं की है, जिसकी वजह से इलाका भर के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इस संबंध में सनातन सुरक्षा समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं कट्टर हिंदूवादी किसान - भाजपा नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने सरकार से इस भीषण कांड की गहराई से जांच कर ढोंगी बाबा के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए तथाकथित बाबा को गिरफ्तार करने की मांग की है।
राजू आर्य ने अलार्म इण्डिया न्यूज को जानकारी देते हुए बताया है कि स्वयंभू व तथाकथित " नारायण साकार हरि भोले बाबा" के खिलाफ देश भर के साधु संतों के सभी 13 अखाड़ों ने एक राय होकर भोले बाबा सहित लगभग 20 ढोंगी बाबाओ को ब्लैक लिस्ट करने का निर्णय लेते हुए कुंभ मेला में उनके प्रवेश पर रोक लगाने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा की संत महात्माओं द्वारा इस तरह की पहल किया जाना देश के लिए शुभ संकेत है तथा सराहनीय कार्य है।
राजू आर्य ने जोर देते हुए कहा है कि कथित भोले बाबा बिना किसी परमिशन के अपनी निजी आर्मी के प्रदर्शन से आम जनमानस में भय व्याप्त करने की कोशिश भी कर रहा है। तथा देश विरोधी ताकतो के सहयोग से फंडिंग करके अरबों रुपया की संपत्ति एकत्रित करके आलीशान आश्रमों में ऐसो आराम कर रहा है।
तथा स्वयं को भगवान बताकर भोले भाले लोगों के साथ छल कपट के जरिए वरगलाकर सत्संग के बहाने अपार भीड़ इकट्ठी करके सरकारों पर भी रोब जमाना चाहता है।
श्री आर्य ने विस्तार पूर्वक जानकारी में कहा है कि मैनपुरी में बने भोले बाबा के फाइव स्टार होटल जैसी सुविधायुक्त आलीशान आश्रम सहित छिबरामऊ में करोड़ों की लागत से बनाए गए आश्रम व एटा, नोएडा आदि स्थानों पर बने दर्जनों आश्रमों के निर्माण में सैकड़ो एकड़ जमीन हतिया कर निर्माण कराया गया है। जिसकी गहराई से जांचों उपरांत पूरी पोल खुलकर आम जनमानस के सामने आ जाएगी। और इस बहरूपिया भोले बाबा रूपी शैतान के भ्रष्टाचार का नकाब पूरी तरह बे आबरू हो जाएगा। (सूत्र एवं साभार)
Comments
Post a Comment