भोले बाबा के सत्संग में अचानक मची भगदड़ से मरने वालों की संख्या 87 तक पहुंची अभी दर्जनों और मोतें होने की प्रवल संभावना
___________________________________
विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज
____________________________________
एटा। भोले बाबा के सत्संग में अचानक मची भगदड़ के दौरान घटना स्थल पर ही सैकड़ों लोग दब कर बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें एटा, सिकंदराराऊ अलीगढ़ आदि अस्पतालों में उपचार हतु भेजा गया जहां पर उनका उपचार जारी है।
मेडिकल कॉलेज एटा में भी तमाम घायलों को उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जहां के सीएमओ उमेश चंद्र त्रिपाठी ने 27 मृतकों की लाशें एटा मोर्चरी पर पहुंचने की जानकारी दी है।
सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद हाथरस की तहसील व कस्बा सिकंदरा राऊ से एटा की ओर जाने वाले जीटी रोड पर रतिभानपुर के नजदीक गांव फुलरई में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था इसी दौरान पंडाल में से अचानक भगदड़ मचने लगी। और देखते ही देखते भीड़ के दबाव से सैकड़ो महिला पुरुष तथा बच्चे पैरों से कुचलकर बुरी तरह से जख्मी हो गये जिनमें से 87 लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि हो चुकी है। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि घायलों में भी अभी इतने ही लोग दम तोड़ सकते हैं।
इसी क्रम में एटा के मेडिकल कॉलेज स्थित मोर्चरी में 27 म्रतको की लाशें पहुंच चुकी है वही हाथरस के डीएम ने भी करीब 60 मौतें सिर्फ सिकंदराऊ अस्पताल की बताई हैं।
जबकि 27 डेडबॉडी एटा के अस्पताल में हैं। इस प्रकार अफसरों के अनुसार ही करीब 87 मौतें कन्फर्म हैं। ये आंकड़ा 150 के आसपास पहुंच सकता है, जैसा कुछ पुलिस अफसर बता रहे हैं।
Comments
Post a Comment