भोले बाबा सत्संग हादसे का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर गिरफ्तार



____________________________________

*अलार्म इण्डिया न्यूज*

____________________________________


मैनपुरी। भोले बाबा सत्संग हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मधुकर की गिरफ़्तारी के बाद मैनपुरी आश्रम में हलचल तेज होने लगी है। भोले बाबा के बिछवा स्थित आश्रम में भी हलचल तेज होना बताई गई है। 


सूत्रों के अनुसार आश्रम पर तैनात पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। हादसे के मुख्य आरोपी मधुकर पर था एक लाख का इनाम घोषित कर दिया गया था। मुख्य आरोपी के गिरफ्तार होते ही भोले बाबा के आश्रम के सेवादारों में खलबली मची हुई है। गिरफ़्तारी के बाद बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि भोले बाबा का आश्रम के अंदर छुपा होना ही रहस्य बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

एटा (उ०प्र०): कोठी वाले बाबा के आश्रम पर दशहरा पर्व - शस्त्र पूजन एवं क्षत्रिय सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न

नगर पालिका परिषद एटा के भ्रष्टाचार की पोल खुली - पहली बरसात में ही ध्वस्त होगई नवनिर्मित नाले की दीवारें

इटावा के डीएम ने परमीशन नही दी तो हाथरस में कराया गया भोले बाबा का सत्संग