जिला कारागार में नवीन आपराधिक संहिता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
____________________________________
*विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज*
____________________________________
एटा 01 जुलाई 2024(सू0वि0)।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त एक्शन प्लान करें अनुसार माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, एटा के निर्देशानुसार एवं श्री कमालुद्दीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा आज दिनांक 01.07.2024 को जिला कारागार, एटा में "नवीन आपराधिक संहिता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा नवीन आपराधिक संहिता पर जिला कारागार एटा में उपस्थित समस्त कारागार संरक्षक (पुलिस) को इसकी जानकारी प्रदान की गई , अमित चौधरी, जेल अधीक्षक, एटा के द्वारा भी इसके बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं श्री राधा रमन वार्ष्णेय चीफ एल.ए.डी.एस. द्वारा भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार कश्यप जेलर, श्रीमती शशिकला वर्मा एवं कार्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment