एटा (उ. प्र.) : देव मोटर्स एटा पर शोरूम मैनेजर मुनेंद्र कुमार सिसौदिया ने किया वृक्षारोपण
प्रशान्त सिंह
एटा । दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही वेहतशा गर्मी व कम वर्षा होनें के कारण गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते आम जन मानस और पशु पक्षियों का हाल बेहाल बना हुआ है। पर्यावरण में गर्मी का तापमान सामान्य बनाए रहने और प्रकृति का संतुलन बनाए रखने हेतु शासन प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी जगह जगह आयोजित किए जा रहे है।
इसी क्रम में आज दिनांक 19/07/2024 दिन शुक्रवार को एटा के कासगंज रोड़ स्थित मारुति सुजुकी एरीना शोरूम देव मोटर्स पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान शोरूम मैनेजर मुनेंद्र कुमार सिसौदिया द्वारा देव मोटर्स के प्रागंण में कई प्रकार के फलदार व छायादार वृक्ष लगाकर पर्यावरण व प्रकृति के बीच संतुलन बनाने रखने का कार्य किया। इस अवसर पर श्री सिसौदिया ने कहा कि आज प्रकृति और पर्यावरण का संतुलन इस प्रकार बिगड़ चुका है कि आने वाले समय में स्थित अत्याधिक भयाभय हो जायेगी । इसी लिए हम सभी को अभी से सचेत होकर पर्यावरण के प्रति सजग रहते हुए अनवरत वृक्षारोपण करते रहना चाहिए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान देव मोटर्स एटा पर कार्यरत टीम लीडर अचित पराशर, लेखाधिकारी नितिन त्रिवेदी, नितिन शर्मा, प्रशान्त सिंह, पंकज कुमार, पवनकुमार, अर्जुन, अरविंद, विमल, अनुपम आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment