प्यार में टूटी मजहब की दीवार,नाजरीन ने प्यार के लिए बदला धर्म,सीमा बनकर प्रेमी मुनेश के साथ लिए सात फेरे



____________________________________

*अलार्म इण्डिया न्यूज*

____________________________________

बरेली। *मज़हब-ए-इश्क़ में शजरा नहीं देखा जाता* 


*हर परिंदों में क़बीला नहीं देखा जाता* 


*लश्कर-ए-ख़्वाब किसी तौर उतर आंखों में* 


*रात भर नींद का रस्ता नहीं देखा जाता*


ऐसा ही मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र की रहने वाली नाजरीन ने किया।नाजरीन ने प्यार के लिए धर्म बदल लिया।नाजरीन ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम सीमा कश्यप रख लिया।बरेली के एक आश्रम में प्रेमी मुनेश कश्यप के साथ सात फेरे लिए।पंडित केके शंखधार ने विधि विधान से दोनों का विवाह संपन्न कराया। 


बिलारी थाना क्षेत्र के जटपुरा की रहने नाजरीन ने बताया कि एक साल पहले बाजपुर में उनकी मुलाकात मुनेश से हुई थी। मुनेश बरेली के सिरोही गांव के निवासी हैं।जान-पहचान के बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी।मुनेश ने बताया कि उन्हें नाजरीन से प्यार का इजहार किया तो उन्होंने हां कर दी।

फिर हमने शादी करने का फैसला किया।


बता दें कि नाजरीन और मुनेश दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया,लेकिन दोनों के रिश्ते में मजहब की दीवार थी।इस पर नाजरीन ने घर छोड़ने का फैसला लिया।

Comments

Popular posts from this blog

एटा (उ०प्र०): कोठी वाले बाबा के आश्रम पर दशहरा पर्व - शस्त्र पूजन एवं क्षत्रिय सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न

नगर पालिका परिषद एटा के भ्रष्टाचार की पोल खुली - पहली बरसात में ही ध्वस्त होगई नवनिर्मित नाले की दीवारें

इटावा के डीएम ने परमीशन नही दी तो हाथरस में कराया गया भोले बाबा का सत्संग