कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल का हुआ तबादला, जांच जारी रहने तक बेंगलुरु हुई तैनाती



____________________________________

अलार्म इण्डिया न्यूज

_____________________________________

पिछले महीने 6 जून को जब नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत दिल्ली जा रही थीं तब उनके साथ यह घटना घटी थी। उसके शीघ्र बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कौर को निलंबित कर दिया था। सीआईएसएफ की शिकायत पर कौर के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।


कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल का हुआ तबादला, बेंगलुरु हुई तैनाती फोटोः IANS

पिछले महीने चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को कथित रूप से थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर का तबादला कर दिया गया है। कौर को अनुशासनात्मक जांच जारी रहने तक बेंगलुरु की एक इकाई में भेज दिया गया है।


पिछले महीने 6 जून को जब नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत दिल्ली जा रही थीं तब उनके साथ यह घटना घटी। उसके शीघ्र बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कौर को निलंबित कर दिया था। सीआईएसएफ की शिकायत पर कौर के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी। सूत्रों ने बताया कि कौर निलंबित हैं और अनुशासनात्मक जांच जारी रहने तक उन्हें कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित 10वीं रिजर्व बटालियन में तैनात किया गया है।


उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें इस इकाई में भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ कमांडेंट स्तर के एक अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं और कांस्टेबल, उस दिन हवाई अड्डे पर पर मौजूद उनके सहयोगियों, पाली प्रभारी और कुछ एयरलाइन अधिकारियों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच में कुछ वक्त लगेगा जिसके बाद उपयुक्त निर्णय लिया जाएगा।


कौर पंजाब की कपूरथला जिले की रहने वाली हैं और वह 2009 में सीआईएसएफ में शामिल हुई थीं। वह 2021 से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के विमानन सुरक्षा समूह में हैं।सीआईएसएफ में रहते हुए अभी तक उनके खिलाफ कोई सतर्कता जांच नहीं हुई है और न ही उन्हें कोई सजा मिली है। उनके पति भी चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर तैनात थे। कौर देश में हुए किसान आंदोलन पर रनौत के रूख को लेकर संभवत: उनसे नाराज थीं। रनौत (38) हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुई हैं।


घटना वाले दिन कंगना ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर सीआईएसएफ अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए कहा था कि दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक महिला कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। कंगना रनौत ने अपने एक्स हैंडल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा था, "मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारा गया, मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। मैं सुरक्षित हूं, लेकिन पंजाब में आतंकवाद को लेकर चिंतित हूं।''


पिछले ढाई साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रही कांस्टेबल कौर को घटना के बाद टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में यह कहते हुए देखा गया कि वह किसान आंदोलन के दौरान कंगना द्वारा दिए गए बयानों से नाराज थी। कौर ने कहा, "उन्होंने (कंगना) बयान दिया था कि किसान 100 रुपये के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। क्या वह वहां जाकर बैठेंगी? जब उन्होंने यह बयान दिया तो मेरी मां वहां बैठी थीं और विरोध प्रदर्शन कर रही थीं।"

Comments

Popular posts from this blog

एटा (उ०प्र०): कोठी वाले बाबा के आश्रम पर दशहरा पर्व - शस्त्र पूजन एवं क्षत्रिय सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न

नगर पालिका परिषद एटा के भ्रष्टाचार की पोल खुली - पहली बरसात में ही ध्वस्त होगई नवनिर्मित नाले की दीवारें

इटावा के डीएम ने परमीशन नही दी तो हाथरस में कराया गया भोले बाबा का सत्संग