UPDATED : भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से मृत हुए लोगों में से 28 लोगों के शव जनपद एटा भेजे गए हैं जिनमें 24 महिलाएं, 04 पुरुष शामिल हैं
____________________________________
*अलार्म इण्डिया न्यूज*
____________________________________
एटा। अवगत कराना है कि दिनांक 2 जुलाई 2024 को जनपद हाथरस के थाना सिकंदराऊ क्षेत्रांतर्गत आयोजित भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से मृत हुए लोगों में से 28 लोगों के शव जनपद एटा भेजे गए हैं। जिनमें 24 महिलाएं, 04 पुरुष शामिल हैं। *जिनमें से अभी तक 27 शवों (24 महिलाएं व 03 पुरूष) की शिनाख्त की जा चुकी है, जिनमें 23 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है जिन्हें उनके परिजन अपने साथ ले गये है। 03 शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है। 01 पुरूष का शव परिजन स्वेच्छा से बिना पोस्टमार्टम कराये अपने साथ ले गये है। शिनाख्त हेतु 01 पुरूष का शव बाकी है* जिनकी शिनाख्त के प्रयास करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
*शिनाख्त हुए मृतकों का विवरण -*
1. यशोदा पत्नी संतोषी राम नि. पल्लीपार लोवनपुरा थाना जमुनापार जिला मथुरा
2. चन्द्रप्रभा पत्नी रामदास नि. हीरानगर वनगांव थाना कोतवाली नगर एटा (उम्र करीब 60 वर्ष)
3. काव्या पुत्री आनन्द नि. भगौली थाना काठ जिला शाहजहांपुर (उम्र करीब 03 वर्ष)
4. आयूष पुत्र आनन्द नि. भगौली थाना काठ जिला शाहजहांपुर
5. ज्योति पुत्री जसवन्त नि. नेहरूगंज थाना अनुपशहर जिला बुलन्दशहर
6. मीरा देवी पत्नी प्रेमशंकर नि. गौरा थाना कोतवाली कासगंज (उम्र करीब 58 वर्ष)
7. सोमवती पत्नी सत्यप्रकाश नि. प्यारमपुर पटियाली कासगंज
8. गंगा देवी पत्नी सूरजपाल नि. भरौली हाथरस
9. रेवती पत्नी छोटेलाल नि. प्यारमपुर पटियाली कासगंज
10. प्रियंका पुत्री रामसेवक नि. बहोटा थाना गंजडुंडवारा कासगंज (उम्र करीब 20 वर्ष)
11. लक्ष्मी पत्नी रामदत्त नि. नगला रूध थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस (उम्र करीब 40 वर्ष)
12. वीना पत्नी रायसिंह निवासी परौली थाना जैथरा एटा
13. कमलेश पत्नी राजेंद्र निवासी सुरैला थाना बरसाना जनपद मथुरा (उम्र करीब 55 वर्ष)
14. शिवराज पुत्र सुरेश निवासी पोती नगला थाना गभाना जनपद अलीगढ़ (उम्र करीब 06 वर्ष)
15. सोनदेवी पत्नी कुंवरपाल निवासी सोखना थाना हाथरस सिटी जनपद हाथरस (उम्र करीब 40 वर्ष)
16. मुन्नी देवी पत्नी प्रताप बाबू निवासी नंदपुरा नई आबादी देवरी रोड थाना सदर जनपद आगरा (उम्र करीब 45 वर्ष)
17. चंद्रवती पत्नी वर्षम लाल निवासी मोहल्ला कृष्णा कॉलोनी थाना सिटी जनपद पलवल हरियाणा (उम्र करीब 56 वर्ष)
18. कमला देवी पत्नी मुरारी लाल निवासी मोहल्ला शेखान थाना पटियाली जनपद कासगंज (उम्र करीब 40 वर्ष)
19. त्रिवेणी पत्नी दुलीचंद निवासी ओल थाना फरह जनपद मथुरा (उम्र करीब 40 वर्ष)
20. तारावती पत्नी संकरलाल मोहल्ला चंदनिया थाना क्वार्सी जिला अलीगढ़।(उम्र करीब 40 वर्ष)
21. ममता पुत्री साहब सिंह निवासी चिरौली थाना बढ़हन जिला आगरा (उम्र करीब 16 वर्ष)
22. निधि पत्नी वीरेश निवासी नंगला खटकरी थाना बरला जनपद अलीगढ़ (उम्र करीब 35 वर्ष)
23. श्यामवती पत्नी सोरन निवासी नगला हरजू थाना मगोरा जनपद मथुरा (उम्र करीब 55 वर्ष)
24. जलदेवी पत्नी राजाराम निवासी रजाकपुर थाना तिलहर जनपद शांहजहांपुर (उम्र करीब 48 वर्ष)
25. लक्ष्मी पत्नी शंकरलाल निवासी के0के0 नगर थाना सिकन्द्रारा जनपद आगरा (उम्र करीब 60 वर्ष)
26. पायल पुत्री राजेन्द्र निवासी चरखोड़ा थाना बिलसंडा पीलीभीत (हाल निवासी एज्रोंडा 15 ए फरीदाबाद)
27. रोबिन पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी मुईउद्दीनपुर थाना मारहरा जनपद एटा, उम्र करीब 03 वर्ष (परिजन स्वेच्छा से बिना पोस्टमार्टम कराये शव को अपने साथ ले गये)
Comments
Post a Comment