एटा (उ०प्र०): थाना पिलुआ पुलिस ने अभियुक्त को दो मोबाइल फोन तथा 1000 रुपए सहित गिरफ्तार किया - पूर्व में भी 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल
विशन पाल सिंह चौहान प्रधान संपादक अलार्म इण्डिया न्यूज
एटा। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन, तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित कुमार राय के कुशल नेतृत्व में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिलुआ पुलिस द्वारा थाना पिलुआ क्षेत्र में करीब 10 दिन पूर्व हुई टैक्सी कार बुक कर लूटने की घटना के संबंध में पंजीकृत मु0अ0स0 104/2024 धारा 309(6)/317(2)बीएनएस में वांछित अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र सुरेशपाल निवासी ग्राम भीकमपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ
को आज दिनांक 13.08.2024 को लूटे गये 1000 रूपये व मोबाईल सहित गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*नोट- मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 03 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।*
*बरामदगी-* 1.02 मोबाईल व 1000/रूपये( लूटे हुए)।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–* 1.ओमप्रकाश पुत्र सुरेशपाल निवासी ग्राम भीकमपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 1.प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, 2.उ0नि0 अनिल कुमार यादव, 3.उ0नि0 अक्षय सिवाच (यू0टी0),4.है0का0 दीपेन्द्र जादौन,
5.का0 शुभम कुमार,6.का0 प्रवेश पवार।
Comments
Post a Comment