नवादा/ बिहार:-डीएम-एसपी द्वारा हरिश्चन्द्र स्टेडियम का किया गया निरीक्षण

 







दिनेश गुप्ता बिहार हेड अलार्म इण्डिया न्यूज

नवादा/ बिहार। आज दिनांक 06.08.2024 को जिला पदाधिकारी, नवादा एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन की तैयारी को लेकर हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद नवादा को हरिश्चन्द्र स्टेडियम एवं शहरी इलाकों को साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्टेडियम को रंग-रोगन करने का भी निर्देश दिया। 


पुलिस अधीक्षक ने हरिश्चन्द्र स्टेडियम में स्थित टीओपी के पास शौचालय बनाने का निर्देश दिया तथा पुलिस पदाधिकारीयों को विधि व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारियां ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। 


जिला पदाधिकारी द्वारा टेम्परोरी टॉयलेट और पीने के पानी का टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया। मोरम बिछाने और जल निकासी के लिए कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल के मंच को सुसज्जित करने के लिए मार्बल लगाने का निर्देश दिए। पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा हरिश्चन्द्र स्टेडियम से होकर गुजरने वाली सड़कों की मरम्मति करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।


इस मौके पर उपविकास आयुक्त, नवादा, अपर समाहर्ता, नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नवादा सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

Comments

Popular posts from this blog

एटा (उ०प्र०): कोठी वाले बाबा के आश्रम पर दशहरा पर्व - शस्त्र पूजन एवं क्षत्रिय सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न

नगर पालिका परिषद एटा के भ्रष्टाचार की पोल खुली - पहली बरसात में ही ध्वस्त होगई नवनिर्मित नाले की दीवारें

इटावा के डीएम ने परमीशन नही दी तो हाथरस में कराया गया भोले बाबा का सत्संग