Posts

Showing posts from September, 2024

लखनऊ (उ०प्र०): मॉरिशस व म्यांमार में साहित्यकार डॉ अंजना सिंह को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

Image
  अलार्म इण्डिया न्यूज लखनऊ। मातृ भूमि और मातृ भाषा के प्रति समर्पण का भाव किसी भी साहित्यकार का दुर्लभ गुण होता है। यही गुण साहित्य साधना के लिए केंद्र सरकार की सेवा से त्यागपत्र देने वाली साहित्यकार डॉ अंजना सिंह सेंगर में भी है। जिनका साहित्य पाठकों को उनका भारी प्रशंसक बनाता है और उनका काव्यपाठ श्रोताओं को वाह बोलने पर मजबूर कर देता है। डॉ. अंजना सिंह सेंगर की रचनाओं की धमक देश और प्रदेश के साथ- साथ अब विदेशों में भी सुनाई देने लगी है, इसी के परिणाम स्वरूप उनको  मॉरिशस के विश्व हिंदी सचिवालय और पड़ोसी देश म्यांमार में आयोजित हिंदी सम्मेलन में आमंत्रित किया गया।   डॉ. अंजना सिंह सेंगर ने बताया कि अगस्त माह में मॉरिशस के विश्व हिंदी सचिवालय में आयोजित तीन दिवसीय विश्वरंग हिंदी सम्मेलन में उनको आमंत्रित किया गया। जहां उत्कृष्ट साहित्य लेखन के लिए विश्व हिंदी सचिवालय की महासचिव डॉ. माधुरी रामधारी ने उनको सम्मानित किया। इस सम्मेलन में मॉरिशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन, प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगनोथ, उप प्रधानमंत्री लीला देवी दुकन, भारत की उच्चायुक्त नंदिनी के...

वक्फ बोर्ड पर मोदी सरकार के साथ आए कुंडा MLA राजा भैया, कांग्रेस की उधेड़ी बखिया, कहा- इस पर हमें

Image
  *राजा भैया ने कहा,पूरी धरती पर कहीं भी इस्लामिक वक्फ बोर्ड नहीं है सिर्फ भारत को छोड़कर। साल 2013 में कांग्रेस ने जो शक्तियां दी जरा उसका भी उल्लेख सुन लीजिए* अलार्म इण्डिया न्यूज राजकोट/ गुजरात। उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक और जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने गुजरात के राजकोट में अपने प्रवास के दौरान महाराज मांधाता सिंह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस संबोधन में राजा भैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और वक्फ बोर्ड की ताकत को राष्ट्रीय चिंता का विषय बताया। राजा भैया ने इस दौरान ये भी बताया कि भारत को छोड़कर दुनिया के किसी भी देश में वक्फ बोर्ड जैसी कोई संस्था नहीं है, तो फिर भारत में इसको लेकर इतनी बहस क्यों? राजा भैया के इस संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। *पूरी धरती पर कहीं भी इस्लामिक वक्फ बोर्ड नहीं है* राजा भैया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'पूरी धरती पर कहीं भी इस्लामिक वक्फ बोर्ड नहीं है सिर्फ भारत को छोड़कर। वक्फ बोर्ड को साल 2013 में कांग्रेस ने जो शक्तियां दी जरा उसका ...

भोपाल-बैरसिया में पप्पू सैना व कजरुद्दीन सैना की बहनों द्वारा नाबालिग हिंदू लड़कियों को अपने भाईयों Muslim धर्म के लोगो से दोस्ती करवाने का पर्दाफाश

Image
  अनेकों परिवार की बच्चियां इस जेहादी कार्य की शिकार बन चुकी हे अलार्म इण्डिया न्यूज इस बात का खुलासा होते ही बैरसिया का पूरा हिंदू समाज अपना काम काज छोड़ 2 दिन से सड़को पर आ गया है। आज हंगामा बढ़ने पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल सक्रिय हुआ। 4 लड़की सामने आ चुकी और करीब 40 पीड़ित लड़कियों को सुरक्षा देने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।  भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। कलेक्टर ने माइक संभाला और किसी तरह हजारों की भीड़ को समझा कर शांत किया। इस मामले में अभी तक सिर्फ एक लड़की ने एफआईआर करने की हिम्मत दिखाई है। बाकी पीड़ित लड़कियों के परिवार बदनामी के डर से सामने नहीं आ रहे। पुलिस प्रशासन सुरक्षा का भरोसा दिला रहा है। आवश्यकता है किसी भी प्रकार के अपराध या संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तत्काल प्रशासन को दी जाय,किसी भी प्रकार के कर्मचारी और किराएदार की सूचना अवश्य थाने पर दी जानी आवश्यक है।

जम्मू कश्मीर सड़क हादसे में शहीद हुआ एटा का लाल

Image
  विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज जम्मू कश्मीर। बस खाई में गिरने से बीएसएफ जवान एटा निवासी सुखवासी लाल शहीद हो गये। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की ड्यूटी से वापस बटालियन लौटते वक्त हुआ हादसा। हादसे में बीएसएफ के तीन जवान मौके पर ही शहीद होगये। सड़क हादसे में शहीद हुए जवानों में एक जवान एटा के थाना मलावन क्षेत्र के गांव अयार के निवासी भी थे। वह बीएसएफ में 1997 में फिरोजपुर पंजाब में भर्ती हुए थे। एटा के शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज सुबह पैतृक गांव अयार पहुंचा था। शहीद का पार्थिव शरीर पहुँचते ही गांव पसरा में मातमी सन्नाटा।थाना प्रभारी मलावन नित्यानंद पांडेय पुलिस बल के सहित शहीद के गांव अयार जा पहुंचे।

पुलिस ने मेरी ब्रा उतारकर ब्रेस्ट पर लात मारी,पैंट भी उतारी.. आर्मी ऑफिसर की मंगेतर की पूरी कहानी डरा देगी आपको

Image
  अलार्म इण्डिया न्यूज मामला 15 सितंबर की आधी रात का है, जब भारतीय सेना के एक मेजर अपनी मंगेतर के साथ रोड रेज के मामले की शिकायत दर्ज कराने गए। आरोप है कि पुलिस ने तुरंत एक्शन लेने से इनकार किया और इसके बाद थाने में ही मेजर की मंगेतर के साथ मार-पिटाई की गई। इस मामले में पांच पुलिसवाले सस्पेंड किए गए हैं। ___________________________________ *15 सितंबर की सुबह पुलिस हिरासत में उत्पीड़न का आरोप* _____________________________ *रोड रेड केस में शिकायत दर्ज कराने गए थे मेजर और मंगेतर* _______________________________ *मामला सामने आने के बाद पांच पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड* _______________________________ *पीड़ित महिला रेस्टोरेंट चलाती हैं, जबकि उनके मंगेतर भारतीय सेना में मेजर हैं* ________________________________ नई दिल्ली। उन लोगों ने मेरी जैकेट से ही मेरे हाथ बांध दिए। एक महिला कांस्टेबल के दुपट्टे से मेरे पैरों को बांधकर, मुझे एक कमरे के अंदर बंद कर दिया। कुछ देर बाद एक पुलिसवाला आया और मेरी ब्रा हटाकर मेरे ब्रेस्ट पर लगातार लात मारता रहा...।' ये आपबीती है भारतीय सेना में नियुक्त एक मेज...

Tirupati Temple Prasad: भारत में टूथपेस्ट से लेकर मंदिर के प्रसाद तक मिलावट! चीन और जापान में मौत की सजा, भारत में क्यों नहीं?

Image
  अलार्म इण्डिया न्यूज भारत में मिलावट अब एक गंभीर समस्या बन चुकी है। एक समय था जब कहा जाता था कि भारत में दूध और घी की नदियां बहती थीं। लेकिन आज के समय में दूध, घी और यहां तक कि टूथपेस्ट जैसे छोटे-मोटे उत्पादों में भी मिलावट आम हो चुकी है। मौजूदा समय में सबसे बड़ा विवाद आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर का है, जहां प्रसाद के लड्डुओं में मिलावट की खबर ने सबको चौंका दिया है। इन लड्डुओं में नकली घी और जानवरों की चर्बी मिलाए जाने की बात सामने आई है। इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। भारत और पड़ोसी देशों के कानूनों में अंतर चीन-जापान में मौत की सजा इंग्लैंड का पहला खाद्य कानून भारत में कानून और सजा तिरुपति मंदिर का विवाद मिलावट के खिलाफ कड़ा रुख जरूरी चौंकाने वाली बात यह है कि हमारे पड़ोसी देशों में मिलावट को लेकर बेहद सख्त कानून हैं। चीन और जापान जैसे देशों में मिलावट करने वालों को मौत की सजा तक दी जाती है। इसी वजह से वहां मिलावट करने की हिम्मत बहुत कम लोग करते हैं, क्योंकि सजा का डर होता है। भारत में, हालांकि, कानूनों में सख्ती है लेकिन सजा देने में उतनी गंभीरता नह...

बेंगलुरु में 29 साल की महालक्ष्मी की निर्मम हत्या… शव के 30 टुकड़े फ्रिज में सड़ते मिले, बदबू से हुआ खुलासा: लोगों को याद आया श्रद्धा वॉकर केस

Image
  अलार्म इण्डिया न्यूज बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के व्यालिकावल इलाके में शनिवार (21 सितंबर) को एक महिला की बेरहमी से हत्या की गई। उसकी लाश को 20 से 40 टुकड़ों में काटकर घर के फ्रीज में रखा गया था। मृतका की पहचान 29 वर्षीय महालक्ष्मी के रूप में हुई है। माना जाता है कि महालक्ष्मी की हत्या करीब 15 दिन पहले की गई थी। इस साल 2 सितंबर से उसका फोन बंद था। यह मामला तब सामने आया, जब पीड़िता के पड़ोसियों ने दुर्गंध आने की शिकायत की। पुलिस को बुलाया गया और आसपास के इलाके की घेराबंदी की गई। पुलिस ने मानव अंगों को बरामद किया है। इनमें कीड़े लगे हुए थे। पुलिस ने मामले की जाँच में फोरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली है।  इस साल की शुरुआत में महालक्ष्मी अपने पति हेमंत दास से अलग हो गई थी और बेंगलुरु में अकेली रह रही थी। वह नेपाल की मूल निवासी थी। पीड़िता की एक 4 साल की बेटी है, जो उसके पूर्व पति के साथ रहती है। मामले की जानकारी मिलने पर हेमंत भी घटनास्थल पर पहुँचा। बताया जाता है कि वह हर पखवाड़े अपने बच्चे के साथ महालक्ष्मी के घर आता था। परेशान करने वाली इस घटना के बा...

एटा (उ०प्र०): आम जन की सुरक्षा के दृष्टिगत, अपर पुलिस अधीक्षक एटा राज कुमार सिंह द्वारा रात्रि में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की रोडवेज बसस्टैंड चौकी, कोबरा मोबाइल, पिकेट ड्यूटी, बैंक एटीएम एवं पीआरवी मोबाइल चेक की गई

Image
  आम जन की सुरक्षा के दृष्टिगत, अपर पुलिस अधीक्षक एटा राज कुमार सिंह द्वारा रात्रि में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की रोडवेज बसस्टैंड चौकी, कोबरा मोबाइल, पिकेट ड्यूटी, बैंक एटीएम एवं पीआरवी मोबाइल चेक की गई विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज एटा। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं आम जन की सुरक्षा के दृष्टिगत, अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राज कुमार सिंह द्वारा रात्रि में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की रोडवेज बसस्टैंड चौकी, कोबरा मोबाइल, पिकेट ड्यूटी, बैंक एटीएम एवं पीआरवी मोबाइल चेक की गई। डयूटीरत पुलिस कर्मियों को मुस्तेदी से ड्यूटी करने और क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

एटा (उ०प्र०): संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युबक का शव फांसी के फंदे पर पेड़ पर लटकता हुआ मिला

Image
  *विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज* एटा। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड स्थित FCI गोदाम के सामने एक युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ बरामद किया गया है।  संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युबक का शव फांसी के फंदे पर पेड़ पर लटकता हुआ मिला है। प्राप्त समाचार के अनुसार युवक का शव पेड़ पर लटका देखते ही इलाके भर में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा दिया है। मृतक युवक की हत्या की गई है अथवा उसने आत्महत्या की है। पुलिस पूरी तरह से घटना की जांच पड़ताल में डटी हुई है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी साबित हो सके।  यह भी पता चला है कि कस्बा पिलुआ निबासी मृतक युवक गौरव पुत्र मोहर सिंह एफसीआई गोदाम मे ठेकेदारी का काम करता था। मृतक कल सुबह घर से निकाला था, शाम के समय छोटे भाई को मिला था और पूछने पर कहा था कि मैं एटा जा रहा हूं।

एटा (उ०प्र०): पुलिस प्रशासन ने अवागढ़ रेलवे स्टेशन को छावनी बनाया आक्रोशित किसानों ने बडी संख्या में एकत्रित होकर स्टेशन का घेराव कर प्रदर्शन किया

Image
  *चार घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद भी किसान हटने को तैयार नहीं थे उच्चाधिकारियों से वार्ता कर दस दिन में समाधान के आश्वासन पर माने किसान वादाखिलापी पर उग्र आंदोलन करने का ऐलान किया*  विशन पाल सिंह चौहान प्रधान संपादक अलार्म इण्डिया न्यूज एटा। आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 20.09.2024 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले अवागढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित प्रदर्शन को देखते हुए शासन प्रशासन इतना भयभीत था कि किसानों के पहुंचने से पहले ही अवागढ़ स्टेशन को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया था लेकिन लंबित जनसमस्याओं की वजह से आक्रोशित किसान, मजदूर, नौजवान, महिलाओं ने रेलवे स्टेशन अवागढ़ का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया जिस पर प्रशासन की तरफ से उपजिलाधिकारी जलेसर, क्षेत्राधिकारी जलेसर, कोतवाल अवागढ़ सहित अन्य अधिकारी अक्रोशित किसानों के बीच पहुंचकर आंदोलनरत किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान जन समस्याओं के समाधान होने से पहले आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं थे तत्पश्चात उपजिलाधिकारी जलेसर ने किसानों के बीच में ही रहकर रेलवे के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर दस दिन के अं...

एटा (उ०प्र०): एसएसपी द्वारा कार्यालय में समस्याओं का उचित गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कराया जा रहा है

Image
  विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस कार्यालय पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कराया जा रहा है।

एटा (उ०प्र०): थाना जैथरा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
  विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा  श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा राजकुमार सिंह  के निकट पयवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा थाना जैथरा पर पंजीकृत मुअसं0– 292/2024 धारा 75(2)/65(1) बीएनएस व 7/8 व 4(2) पोक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त रमेश चन्द्र पुत्र जयसिंह निवासी ग्राम नगला गुमानी थाना जैथरा जिला एटा को दिनांक 19.09.2024 को पपरौली से पहले जैथरा की तरफ बने यात्री प्रतीक्षालय के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।     *गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता–* 1.रमेश चन्द्र पुत्र जयसिंह निवासी ग्राम नगला गुमानी थाना जैथरा जिला एटा । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*1.उ0नि0देवेन्द्र कुमार, 2.है0का0 भूपेन्द्र सिंह, 3.का0 मधुसूदन, 4.का0 विपिन भाटी।

यूपी के पूर्व IAS अफ़सर के घर ED का छापा

Image
  उत्तर प्रदेश ब्यूरोकेसी से रिटायर IAS अफ़सर एवं नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO रहे मोहिंदर सिंह के ठिकानों पर ED ने छापा मारा है।  यह कार्यवाही IAS अफ़सर के चंडीगढ़ स्थित आलीशान कोठी के साथ ही दिल्ली, नोएडा, मेरठ और गोवा स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा डाला है। ED के छापों में करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश, 12 करोड़ रुपये के हीरे, 7 करोड़ कीमत के सोने के जेवरात और तमाम संदिग्ध दस्तावेज & प्रॉपर्टी के पेपर बरामद हुए हैं। इन पर कई गम्भीर इल्ज़ाम है यह Noida के CEO रहते हुए कई बड़े बिल्डर को फ़ायदा पहुँचा था।

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल अवैध मूल्य की शिकायत पर खुद ही ठेके पर ग्राहक बनकर पहुंच गए।

Image
  देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल अवैध मूल्य की शिकायत पर खुद ही ठेके पर ग्राहक बनकर पहुंच गए। उन्होंने मैक डॉवेल की बोतल देने को कहा तो सेल्समैन ने उनसे 680 रुपये लिए। जिलाधिकारी ने एमआरपी देखी तो 660 थी। इस तरह जिलाधिकारी को 20 रुपये की ओवर रेटिंग मिली। जैसे ही अन्य स्टाफ ठेके पर पहुंचा तब पता चला कि पैंट शर्ट पहने ये ग्राहक सामान्य नहीं बल्कि जिलाधिकारी खुद हैं। इसका पता चलते ही ठेके के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने ठेका संचालक का 50 हजार रुपये का चालान कर दिया। दरअसल, शराब ठेकों पर लगातार ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही है। अधिकारी छापा मारते हैं तो ओवर रेटिंग एक दो दिन बंद होती है इसके बाद फिर संचालक अपने पुराने ढर्रे पर चल पड़ते हैं। अब नए जिलाधिकारी को भी शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली। कार्रवाई के लिए खुद जिलाधिकारी मैदान में उतर गए। उन्होंने आवास से एक प्राइवेट वाहन लिया और उसे खुद ही चलाकर ओल्ड मसूरी रोड अंग्रेजी शराब के ठेके पर पहुंच गए। सामान्य कद काठी वाले अधिकारी को देखकर किसी को पता नहीं चला कि यह शख्स जिलाधिकारी है। जिलाधिकारी ने कुछ बोतलों ...

बिहार - जंगलराज के युवराज जब सता में थे,उनके माता-पिता सत्ता में थे तो क्या ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं करते थे-उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह

Image
  दिनेश गुप्ता बिहार हेड अलार्म इण्डिया न्यूज गया/ नवादा/ बिहार। राजद प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग पर तीखी बयान पर सूबे के उप मुख्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाज में उन्माद पैदा करना, हत्या, नरसंहार ,अपहरण का उद्योग चलाना ये सब राजद की संस्कृति का पार्ट है।  राजद के जंगल राज्य के युवराज नेता प्रतिपक्ष बने हैं वे जिस समय सत्ता में थे,उनके माता-पिता सत्ता में थे तो क्या ट्रांसफर पोस्टिंग वे नहीं करते थे,किसी भी विषय पर अनर्गल बयान बाजी करना ठीक नहीं है। आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के साथ है और एनडीए के साथ मिलकर समाज में सामाजिक सौहार्द, शांति और विकास के लिए पूरी तत्परता से लगे हैं।  थोड़े दिन के लिए मुख्यमंत्री उन्हें बुला लिए थे मुख्यमंत्री ने खुद ही कहा था यह तो तनाव ही पैदा कर रहा था समाज को लड़ने और जनता की गाढ़ी कमाई लूटना यही इनका सिर्फ काम था । उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह गया में आयोजित मगही कला उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गया पहुंचे थे।

क्या मोदी बनेंगे देश के सबसे अधिक उम्र वाले प्रधानमंत्री? क्या है BJP का प्लान

Image
अलार्म इण्डिया न्यूज पूरे देश में बीजेपी की सदस्यता अभियान की चर्चा जोर-शोर से चल रही है। चर्चा इस बात की भी हो रही है कि 10 करोड़ से ज्यादा पुराने सदस्यों को फिर से पार्टी की सदस्यता क्यों दिलाई जा रही है  दिल्ली। क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ-साथ मुरली मनोहर जोशी और एल के आडवाणी जैसे नेताओं ने दोबारा से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की? चर्चा ये भी हो रही है कि क्या यह कवायद कहीं 2029 लोकसभा चुनाव को लेकर तो नहीं हो रही है? क्या बीजेपी पीएम मोदी को चौथी बार प्रधानमंत्री बनाने का प्रयास अभी से ही शुरू कर दी है? आइए जानते हैं बीजेपी नेताओं और राजनीतिक विश्लेषकों से। बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू न्यूज 18 हिन्दी के साथ बातचीत में कहते हैं, 'काल सापेक्ष परिणामों के बाद पार्टी जब चलती है तो दूरगामी काम करती है. जैसे-जैसे पार्टी बड़ी होती जाती है. इसमें ये परिवर्तन होते रहते हैं. इतने लोग पार्टी में आना चाहते हैं. उन सब लोगों को शामिल कर के पार्टी को आगे बढ़ाना है। खास बात यह है कि इस कवायद से पार्ट...

संसदीय समिति ने वक्फ संशोधन कानून पर जनता से राय मांगी है

Image
   हममें से प्रत्येक को अपनी टिप्पणियाँ 10 सितंबर तक निम्नलिखित पते पर भेजनी चाहिए।  हमें अपने विचार अंग्रेजी में व्यक्त करने चाहिए, जैसे मौजूदा कानून के क्या प्रभाव हैं और यदि इस कानून में संशोधन नहीं किया गया तो भविष्य में क्या समस्याएं उत्पन्न होंगी। डाक का पता संयुक्त सचिव (जेएम) लोकसभा सचिवालय 440, संसदीय सौध नई दिल्ली 110001 फैक्स: 011 - 2301 7709  jpcwaqf-lss@sansad.nic.in पर ईमेल भी करें।   जो लोग पोस्ट या फैक्स नहीं कर सकते, कृपया अपनी टिप्पणियाँ कम से कम jpcwaqf-lss@sansad.nic.in पर ईमेल अवश्य ही करें।  टिप्पणी डाक द्वारा प्राप्त प्रतिक्रियाओं को अत्यधिक महत्व दिया जाएगा।कम से कम एक ईमेल भी भेजें. यदि डाक से भेजा जाए तो और भी उत्तम होगा।

एटा (उ०प्र०): अपर पुलिस अधीक्षक एटा राज कुमार सिंह द्वारा चौकी सेंथरी (थाना मलावन) का औचक निरीक्षण किया गया

Image
  विशन पाल सिंह चौहान प्रधान संपादक अलार्म इण्डिया न्यूज एटा। आज दिनांक 08.09.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक एटा राज कुमार सिंह द्वारा चौकी सेंथरी (थाना मलावन) का औचक निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को ड्यूटी समय में सतर्क रहने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।