एटा (उ०प्र०): संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युबक का शव फांसी के फंदे पर पेड़ पर लटकता हुआ मिला
*विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज*
एटा। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड स्थित FCI गोदाम के सामने एक युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ बरामद किया गया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युबक का शव फांसी के फंदे पर पेड़ पर लटकता हुआ मिला है।
प्राप्त समाचार के अनुसार युवक का शव पेड़ पर लटका देखते ही इलाके भर में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा दिया है।
मृतक युवक की हत्या की गई है अथवा उसने आत्महत्या की है। पुलिस पूरी तरह से घटना की जांच पड़ताल में डटी हुई है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी साबित हो सके।
यह भी पता चला है कि कस्बा पिलुआ निबासी मृतक युवक गौरव पुत्र मोहर सिंह एफसीआई गोदाम मे ठेकेदारी का काम करता था। मृतक कल सुबह घर से निकाला था, शाम के समय छोटे भाई को मिला था और पूछने पर कहा था कि मैं एटा जा रहा हूं।
Comments
Post a Comment