बिहार - जंगलराज के युवराज जब सता में थे,उनके माता-पिता सत्ता में थे तो क्या ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं करते थे-उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह

 



दिनेश गुप्ता बिहार हेड अलार्म इण्डिया न्यूज

गया/ नवादा/ बिहार। राजद प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग पर तीखी बयान पर सूबे के उप मुख्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाज में उन्माद पैदा करना, हत्या, नरसंहार ,अपहरण का उद्योग चलाना ये सब राजद की संस्कृति का पार्ट है। 


राजद के जंगल राज्य के युवराज नेता प्रतिपक्ष बने हैं वे जिस समय सत्ता में थे,उनके माता-पिता सत्ता में थे तो क्या ट्रांसफर पोस्टिंग वे नहीं करते थे,किसी भी विषय पर अनर्गल बयान बाजी करना ठीक नहीं है। आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के साथ है और एनडीए के साथ मिलकर समाज में सामाजिक सौहार्द, शांति और विकास के लिए पूरी तत्परता से लगे हैं। 


थोड़े दिन के लिए मुख्यमंत्री उन्हें बुला लिए थे मुख्यमंत्री ने खुद ही कहा था यह तो तनाव ही पैदा कर रहा था समाज को लड़ने और जनता की गाढ़ी कमाई लूटना यही इनका सिर्फ काम था । उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह गया में आयोजित मगही कला उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गया पहुंचे थे।

Comments

Popular posts from this blog

एटा (उ०प्र०): कोठी वाले बाबा के आश्रम पर दशहरा पर्व - शस्त्र पूजन एवं क्षत्रिय सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न

नगर पालिका परिषद एटा के भ्रष्टाचार की पोल खुली - पहली बरसात में ही ध्वस्त होगई नवनिर्मित नाले की दीवारें

इटावा के डीएम ने परमीशन नही दी तो हाथरस में कराया गया भोले बाबा का सत्संग