Posts

Showing posts from October, 2024

बिहार में जहरीली शराब से 4 दिन में 36 मौतें:सीवान और सारण में 40 की हालत गंभीर, 7 लोगों की आंखों की रोशनी गई

Image
  दिनेश गुप्ता (बिहार) हेड - अलार्म इण्डिया न्यूज  बिहार के 16 गांवों में जहरीली शराब से अब तक एक महिला समेत 36 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार सुबह सीवान में 3 और सारण में 2 लोगों की मौत हुई। सीवान में 26 और सारण में 10 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि प्रशासन ने 24 मौत की पुष्टि की है। सीवान में 14 अक्टूबर से मौत का सिलसिला शुरू हुआ। सारण में जिनकी मौत हुई है, उन सभी ने 15 अक्टूबर को शराब पी थी। _______ 44 लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि सीवान में 5, सारण में 2 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। सीवान सदर अस्पताल में 34, जबकि छपरा में 1 व्यक्ति भर्ती है। सारण से कुछ लोगों को पटना के पीएमसीएच भेज दिया गया है। _______ सीएम नीतीश कुमार ने शराबकांड पर समीक्षा की है। डीजीपी को पूरे मामले की जांच की मॉनिटरिंग करने को कहा है। साथ ही मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव को निर्देश दिया कि वे घटनास्थल पर जाकर पूरी स्थिति की जानकारी लेकर सभी पहओं पर जांच करें। _____ पुलिस के अनुसार, कई लोगों ने 13 अक्टूबर को सीवान के भगवानपुर हाट में बिक रही पाउच वाली शराब पी थी। वहीं,...

रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाये :- कुंवर झाझन सिंह

Image
  नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ने समस्याओं के समाधान हेतु डिप्टी सीटीएम उत्तर मध्य रेलवे टूंडला को दिया ज्ञापन विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन शाखा टूंडला के *अध्यक्ष - कुवर झांझन सिंह बघेल* द्वारा रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर दिए गए ज्ञापन में संबंधित अधिकारी से मांग करते हुए कहां है कि टूंडला मुख्यालय में रेलवे साथियों को आए दिन तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से उनकी मानसिक दशा और कार्यशैली प्रभावित हो रही है। तथा कर्मचारियों के निजी हितों का हनन भी हो रहा है। इसीलिए दिए गए ज्ञापन से संबंधित समस्याओं का समाधान निश्चित समय अवधि के अंतर्गत होना अति आवश्यक है। समस्याओं के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराते हुए *कुंवर झाझन सिंह बघेल* ने कहा है कि टूंडला मुख्यालय पर 2000 रनिंग स्टाप कार्यरत हैं। टूंडला लावी पर जब पहले कर्मचारी 2000 से कम थे तब 5 - KOIS मशीन ऑन ऑफ ड्यूटी के लिए लगे हुए थे। जब कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2000 के लगभग हो गई तो KOIS मशीन को कम कर दिया गया। वर्तमान में चार के ओ आई एस मशीन ल...

एटा (उ०प्र०): कोठी वाले बाबा के आश्रम पर दशहरा पर्व - शस्त्र पूजन एवं क्षत्रिय सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न

Image
  अ.भा.क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजू आर्य को (हिंदू हित रक्षक) सम्मान से किया गया सम्मानित विशन पाल सिंह चौहान (प्रधान संपादक) अलार्म इण्डिया न्यूज एटा। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद एटा के तत्वावधान में विजय दशवीं/ दशहरा के पावन पर्व पर गांव कुठिला लायकपुर स्थिति कोठी वाले वावा के आश्रम पर शास्त्र एवं शस्त्र पूजन, हवन ,यज्ञ तथा क्षत्रिय सम्मेलन वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे संरक्षक की हैसियत से अंबरीश सिंह राठौड़ एडवोकेट,अवधेश सिंह चौहान एडवोकेट,महेश चंद्र सोलंकी प्रधान संपादक प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक विशन पाल सिंह चौहान प्रधान संपादक अलार्म इंडिया न्यूज, एवं जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद एटा द्वारा सभी अतिथि गणों, पदाधिकारी गणों एवं संस्था के कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान कराया गया। क्षत्रिय सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रसिद्ध कट्टर हिंदूवादी नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य...