मुसलमानों इसका चेहरा पहचान लो..... मंदिर-मस्जिद केस में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी

 


*अलार्म इण्डिया न्यूज*

सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर की गई एक पोस्ट में एडवोकेट विष्णु शंकर जैन को संभल दंगे का मास्टरमाइंड बताते हुए धमकी दी गई है। पोस्ट में एडवोकेट की फोटो के साथ लिखा गया है कि मुसलमानों इसको पहचान लो अच्छे से। ये ही मास्टरमाइंड है।

संभल की जामा मस्जिद के पूर्व में हरिहर मंदिर होने का दावा चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में पेश करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को धमकी मिली है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर की गई पोस्ट में एडवोकेट विष्णु शंकर जैन को संभल दंगे का मास्टरमाइंड बताते हुए धमकी दी गई है। जिसके बाद विष्णु शंकर जैन ने संभल जिले के साइबर थाने में X प्लेटफॉर्म पर धमकी वाली पोस्ट करने वाले हैंडल @nidhijhabuhar के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


दरअसल, संभल की जामा मस्जिद पूर्व में हरिहर मंदिर होने का दावा संभल जिले की चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में 19 नवंबर को पेश किया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद के एडवोकेट कमीशन सर्वे के आदेश दिए थे. 19 नवंबर को प्रथम चरण का सर्वे होने के बाद 24 नवंबर की सुबह एडवोकेट कमीशन की टीम हिंदू पक्ष के वकील एडवोकेट विष्णु शंकर जैन और मस्जिद कमेटी कमेटी के जामा मस्जिद का वीडियोग्राफी फोटोग्राफी सर्वे करने के लिए सुबह 7:30 बजे मस्जिद में दाखिल हुई थी। 


लेकिन सर्वे की कार्रवाई शुरू होने के 1 घंटे बाद जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग के दौरान चार युवकों की मौत भी हुई थी। तनावपूर्ण हालात और सोशल मीडिया के जरिए दोबारा हिंसा भड़कने की आशंकाओं को देखते हुए संभल में 5 दिन तक इंटरनेट सर्विस भी बंद रही थी।


इस बीच अब X प्लेटफॉर्म पर @nidhijhabuhaar नाम के अकाउंट से हिंदू पक्ष के वकील एडवोकेट विष्णु शंकर जैन को दंगे का मास्टरमाइंड बताते हुए धमकी दी गई है। एक्स हैंडल पर की गई पोस्ट में हिंदू पक्ष के वकील की फोटो के साथ लिखा गया है।'मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो... दंगा मास्टरमाइंड। दंगे का मास्टरमाइंड है यह।


धमकी भरी इस पोस्ट के सामने आने के बाद एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने अपने और परिवार के लिए खतरा बताते हुए संभल जिले के साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने एक्स हैंडल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. साइबर थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 352,351(2) के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

मामले में एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि X अकाउंट पर की गई पोस्ट को लेकर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर क्राइम की टीम इस मामले जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है इस अकाउंट को कहा से ऑपरेट किया जा रहा है। जो कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा, दोषी को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

एटा (उ०प्र०): कोठी वाले बाबा के आश्रम पर दशहरा पर्व - शस्त्र पूजन एवं क्षत्रिय सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न

नगर पालिका परिषद एटा के भ्रष्टाचार की पोल खुली - पहली बरसात में ही ध्वस्त होगई नवनिर्मित नाले की दीवारें

इटावा के डीएम ने परमीशन नही दी तो हाथरस में कराया गया भोले बाबा का सत्संग